Urine On Bed Causes And Treatment: ठंड के मौसम में ऐसा भला कौन होगा जो अपनी नींद डिस्टर्ब करना चाहता हो. खासकर बच्चे जब सोते हैं तो उन्हें रात के समय उठना बिल्कुल पसंद नहीं होता है और जब ठंड ज्यादा होती है तो उन्हें पेशाब (Urine) का एहसास भी नहीं होता हैं. कई बच्चे ठंड में बिस्तर पर ही पेशाब कर देते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और बच्चों (Children habits) के बार-बार बेड गीला करने से तंग आ चुके हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस समस्या से बच सकते हैं और बच्चों की इस पेशाब (Urine on bed) करने की आदत को छुड़ा सकते हैं.
इस तरह से छुड़ाए बच्चों की पेशाब करने की आदत
- सोने से पहले बच्चों को एक बार यूरिन जरूर करवाएं, ऐसा करने से रात के समय उन्हें पेशाब कम आती है.
- रात के समय अगर बच्चा बार-बार पेशाब करता हैं, तो सोने से 1 घंटे पहले से उसे पानी देना बंद कर दें, क्योंकि अगर सोते टाइम बच्चा ज्यादा पानी पिएगा, तो उसे पेशाब भी बार-बार आएगी.
- एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो बच्चे रात के समय मीठे का सेवन ज्यादा करते हैं उन्हें पेशाब करने की आदत ज्यादा होती है. ऐसे में रात के समय अपने बच्चों को मीठा देने से परहेज करें.
- अगर आपका बच्चा रात में बार-बार पेशाब करता हैं, तो हो सकता है कमरे का तापमान ठंडा हो, ऐसे में बच्चे को बार-बार पेशाब आएगी. इससे बचने के लिए ठंड के दौरान अपने कमरे का तापमान गर्म रखें.
- अगर बच्चा रात के समय बहुत ज्यादा पेशाब करता हैं, तो इसका कारण ठंड लगना भी हो सकता है. ऐसे में रात के समय उसे गर्म कपड़े पहनाएं.
घरेलू नुस्खे अपनाएं
अगर आपका बच्चा बार-बार पेशाब करने की समस्या से परेशान हैं, तो उसे दालचीनी का सेवन जरूर करवाएं. सोने से पहले एक चम्मच शहद देने से भी पेशाब को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसके अलावा सौंफ का चूर्ण और मिश्री मिलाकर रोज सुबह दूध के साथ देने से भी बच्चे पेशाब बार-बार नहीं करते हैं. मूंगफली और गुड़ भी ठंड के समय बच्चों को देने से बच्चों को एनर्जी भी मिलती है और वह बार-बार पेशाब करने से भी बचते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना..