How To Keep Your Body Warm: सर्दी के मौसम में ठंड तो सभी को लगती है. लेकिन कुछ लोगों को बहुत अधिक ठंड लगती है. कई बार ये शरीर के कुछ सेंसेटिव हिस्सों में ठिर यानी बहुत अधिक ठंड बैठ जाने का सामना करते हैं. यह समस्या ठंड के कारण होने वाले पेट दर्द या सीने के दर्द से कहीं अधिक गंभीर होती है. क्योंकि मामला बॉडी के सुपर सेंसेटिव पार्ट्स से जुड़ा है. जैसे, कुछ लोगों को नाक में सबसे अधिक ठंड लग रही होती है तो कुछ लोगों को कान में ऐसा लग रहा होता है मानों कानों में बर्फ जम गई है. जबकि कुछ लोगों को बर्फ जमने जैसी ठंडक का अहसास निपल्स में होता है. ये समस्या इतनी गंभीर है कि इससे परेशान लोग चाहकर भी बिस्तर से बाहर नहीं निकल पाते हैं और दो-दो रजाइयों के अंदर भी कांपते रहते हैं. यदि अधिक सर्दियों में आपके साथ भी ऐसा होता है या आपको कंपकपी बहुत अधिक आती है तो अपनी डेली डायट में उन फूड्स को शामिल करें, जो शरीर को अंदर से गर्म रखने का काम करते हैं और ठंड नहीं जमने देते...
किन लोगों ठंड कम लगती है और क्यों?
- जो लोग ड्राई फ्रूट्स की बैलेंस्ड डायट लेते हैं और जो लोग नॉन वेज खाते हैं, इन दोनों ही लोगों को सर्दी का अहसास बहुत अधिक नहीं होता है.
- जो लोग पूरे साल हरी पत्तेदार सब्जियां खाते हैं, एक्सरसाइज करते हैं, डायट और लाइफस्टाइल को सही रखते हैं, ऐसे लोगों को भी ठंड अधिक नहीं सता पाती है.
- ठंड का अहसास कम होने की मुख्य वजह होते हैं, हीमोग्लोबिन का सही रहना और डायजेस्टिव सिस्टम का ठीक से काम करना. क्योंकि इन दोनों ही स्थितियों में शरीर के अंदर नैचरल हीट बनी रहती है और बॉडी टेंपरेचर बैलेंस रहता है, जिससे ठंड अधिक परेशान नहीं करती है.
क्या खाने से गर्म रहता है शरीर?
- खजूर
- बादाम
- छुआरा
- मुनक्का
- तिल
- मूंगफली
- ओट्स
- शकरकंद
- अदरक की चाय
- हल्दी का दूध
- तुलसी का काढ़ा
- केला
- गुड़
- मीट और खासतौर से रेड मीट
- कॉफी
ठंड में तुरंत गर्माहट पाने के लिए क्या खाएं?
- जब बहुत अधिक ठंड लग रही हो और कुछ समझ नहीं आ रहा हो कि क्या खाना चाहिए तो आपको अदरक की चाय, कॉफी या फिर ओट्स में से किसी एक का सेवन कर लेना चाहिए. ये फूड्स बहुत जल्दी शरीर में गर्माहट लाते हैं.
- सर्दी में भोजन करने के बाद सबसे अधिक ठंड लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खाना पचाने में भी एनर्जी लगाती है. इसलिए भोजन के बाद में एक-दो घूंट जितना भी पानी पीना हो आप गुनगुने पानी का ही सेवन करें. ताजा पानी बिल्कुल ना पिएं. इससे ठंड भी अधिक लगेगी और पाचन भी खराब होगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: परेशानी का कारण बन जाता है इस टाइम पर मूली खाना, जानिए क्या है मूली खाने का सही समय