Dengue: डेंगू बुखार के दौरान शरीर में होने लगती है खुजली? जानें इसे ठीक करने का तरीका
डेंगू के शुरुआती लक्षण- तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, नॉजिया के साथ-साथ रैशेज शामिल है. बहरहाल, डेंगू मरीज के शरीर में बहुत ज्यादा खुजली की शिकायत होती है.
Dengue Fever: डंगू एक खास तरह का वायरल इंफेक्शन है. जो एडिज मच्छरों के काटने से होता है. बरसात के दिनों में अक्सर कई सारी गंभीर वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ने लगता है. क्योंकि बारिश के कारण घरों के आसपास पानी जमने लगता है.जहां पानी जमा रहता है उन्हें साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसी जगहों पर पानी भरने और मच्छर पनपने का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जो इस तरह के पानी भरने वाले एरिया में रहते हैं उनमें डेंगू का रिस्क काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जिन लोगों को डेंगू होता है उसके लक्षण शरीर पर दिखाई देने लगते हैं.
डेंगू के शुरुआती लक्षण
डेंगू के शुरुआती लक्षण- तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, नॉजिया के साथ-साथ रैशेज शामिल है. बहरहाल, डेंगू मरीज के शरीर में बहुत ज्यादा खुजली की शिकायत होती है. आइए जानें इसके पीछे का कारण. डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स बड़ी तेजी में गिरने लगता है इसके कारण शरीर में कमजोरी होने लगती है. डेंगू के मरीज के शरीर में खुजली बहुत तेजी से होती है.
उसे आसानी से हैंडल करना मुश्किल है. कई बार यह खुजली इतनी खतरनाक हो जाती है कि इंसान पूरी रात खुजली के चलते सो नहीं पाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू में इतनी तेज खुजली होती है उसे हैंडल करना बेहद मुश्किल है. कई बार खुजली इतनी बढ़ जाती है कि पूरी रात सोना मुश्किल नहीं होता है.
हालांकि डेंगू में खुजली का साफ अर्थ है कि मरीज रिकवरी कर रहा है. डेंगू के दौरान शरीर में जो रैशेज होता है वह बाद में जाकर घाव बन जाता है. डेंगू के मरीज के शरीर पर खुजली दूसरी बीमारी के कारण भी हो सकती है.
डेंगू के रिकवरी के दौरान होने लगती है खुजली
डेंगू में रिकवरी के दौरान खुजली होने लगती है. जिससे मरीज बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं. यह खुजली खुद से एक से 2 दिन में ठीक हो जाती है. इसके कारण असहजता महसूस होती है. इस कारण मरीज काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. कुछ लोगों को डेंगू से ठीक होने में सप्ताह भर का वक्त लग जाता है.
कैसे इससे बचा जा सकता है?
विटामिन-सी इनटेक बढ़ाना चाहिए. इससे इम्युनिटी बूस्ट होती है. और इसके कारण खुजली की समस्या धीरे-धीरे ठीक होने लगती है.
डाइट में पोषक तत्व को शामिल करना चाहिए. इससे खुजली की समस्या धीरे-धीरे ठीक होने लगती है.
डेंगू से रिकवरी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा रेस्ट करना बेहद जरूरी है. इसके कारण कमजोरी और थकान बढ़ जाती है. इसका पॉजिटिव असर इचिंग प्रॉब्लम पर भी पड़ता है. जैसे ही आपको लग रहा है प्लेटलेट्स कम हो रहे हैं वैसे ही आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ये कैंसर है बेहद खतरनाक, जानकारी के अभाव में हर 7 मिनट में जा रही एक महिला की जान, इन बातों का रखें ध्यान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )