Health Tips: हम भारतीय लोग खाने-पीने के खूब शौकीन होते हैं. यही वजह है कि हमारे खान पान का एक खास अंदाज होता है जैसे किसी रेस्टोरेंट या होटल में डिनर के लिए जाते हैं तो पहले स्टार्टर आर्डर करते हैं, फिर मेन कोर्स की बारी आती है और आखिर में डेजर्ट तक पहुंचते हैं. स्टार्टर हो या ना हो डेजर्ट होना काफी जरूरी होता है और ये सिर्फ होटलों तक सीमित नहीं है.
कई लोगों को मीठा खाना इतना पसंद होता है कि वो खाना-खाने के बाद हर रोज मीठा खाते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या खाना खाने के बाद मीठा खाना सही है! इसको लेकर लोगों की अलग-अलग राय है कुछ लोग कहते हैं कि खाने से पहले मीठा खाना चाहिए तो वहीं कुछ लोगों को कहना होता है कि खाने के बाद मीठा खाना चाहिए. आइए जानते हैं मीठा खाना सही रहता है.
मीठा खाना कब सही होता है?
सबसे पहले ज्यादा शुगर खाना से हमे परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे मोटापा, शुगर, कोरोनरी हार्ट डिजीज जैसी समस्या हो जाती है. वहीं जब बात आती है कि मीठे को भोजन के बाद या पहले खाया जाए तो आपको बता दें कि आयुर्वेद के मुताबिक मीठे को खाना खाने से पहले खाएं तो यह सेहत को नुकसान नहीं देता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मीठे को पचने में अधिक समय लगता है और जब हम खाना खाने से पहले मीठा खाते हैं तो ये डाइजेस्टिव सिक्रेशन के फ्लो को बढ़ा देता है. वहीं अगर आप खाना खाने के बाद मीठा खाते हैं तो यह पाचन को धीमा कर देता है. खाने की शुरुआत में मीठा खाने से ये आपके टेस्टबर्ड्स को एक्टिवेट कर देता है जिससे आप खाने का आनंद अच्छे से उठा पाते हैं.
खाने के बाद मीठा खाने से होने वाली दिक्कत
जब हम कुछ भी खाते हैं तो उसे पचाने के लिए हमारे पेट में डाइजेस्टिव फायर काम करती है. खाने के बाद मीठा खाने से यह डाइजेस्टिव फायर बुझ सकती है. इस वजह से खाना ठीक से नहीं पचेगा और एसिडिटी और अपच की समस्या हो सकती है. खाना खाने के बाद मीठा खाने से पेट में गैस बनने और ब्लोटिंग की वजह बन सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: केमिकल से पके आमों को खाने से हो सकती हैं कई बीमारियां, खरीदने से पहले जरूर रखें इन 4 बातों का ध्यान