एक्सप्लोरर
Advertisement
Weight Loss: डिलीवरी के बाद कब से शुरू करना चाहिए वर्कआउट ताकि तेजी से वजन हो कम और सेहत को भी मिले फायदा
Weight: क्या आप जानते हैं कि डिलीवरी के बाद आपको कब और कैसे वर्कआउट शुरू करना चाहिए. आलिया भट्ट ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस सवाल का जवाब है.
Weight Loss After Pregnancy: कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें अपनी बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस एरियल योगा करती हुई नजर आ रही थीं. ऐसे में महिलाओं के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि डिलीवरी के बाद हमें कब से वर्कआउट करना शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान वह काफी ज्यादा वेट गेन कर लेती हैं और इसे जल्द से जल्द कम करना चाहती हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं एक्सपर्ट्स टिप्स कि आपको प्रेगनेंसी के और डिलीवरी के बाद कब और कैसे वर्कआउट करना चाहिए.
क्या होता है एरियल योगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अभी कुछ समय पहले एरियल योगा करती हुई नजर आई थीं. डिलीवरी के बाद यह उनका पहला वर्कआउट वीडियो था. दरअसल, एरियल योगा anti-gravity योग होता है, जिसे फर्श पर नहीं बल्कि हवा में एक कपड़े से बने झूले पर किया जाता है. इस दौरान आप हवा में लटके हुए ही कुछ योगासन करते हैं, जिससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं जैसे- कमर दर्द में राहत, फ्लेक्सिबिलिटी, तनाव को कम करना, अच्छी नींद आना और कैलोरी बर्न करना जैसे फायदे शामिल हैं.
डिलीवरी के कितने समय बाद वर्कआउट शुरू करें
अगर आप डिलीवरी के बाद वर्कआउट करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आपकी वजाइनल डिलीवरी यानी कि नॉर्मल डिलीवरी हुई है तो आप कम से कम 2 हफ्ते का रेस्ट जरूर करें. इसके बाद आप धीरे-धीरे वर्कआउट करना शुरू कर सकते .हैं इसमें प्राणायाम से लेकर वॉक को अपनी रूटीन में शामिल कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर अगर आपने सी सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म दिया है तो कम से कम 6 से 8 हफ्ते तक आप इंतजार कीजिए और इसके बाद अपनी कैपेसिटी के अनुसार धीरे-धीरे वर्कआउट करना शुरू करें. इसमें आप योग, वॉक, साइकिलिंग आदि चीजों को शामिल कर सकते हैं. लेकिन किसी भी चीज को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion