बिना प्यास लगे भी बार-बार पानी पीने की है आदत, तो संभल जाएं वरना हो सकती है ये बीमारी
ज्यादा पानी पीने से आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसलिए सतर्क रहना भी जरूरी है. जानिए डॉक्टर क्यों करते हैं मना?
![बिना प्यास लगे भी बार-बार पानी पीने की है आदत, तो संभल जाएं वरना हो सकती है ये बीमारी when you drink excessive amounts of water effects on brain and body sodium lavel बिना प्यास लगे भी बार-बार पानी पीने की है आदत, तो संभल जाएं वरना हो सकती है ये बीमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/a25b5782866ced7658bbbdd17a1336eb1681444415413593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंसान के शरीर का आधा हिस्सा पानी से बना हुआ है. यही वजह है कि डॉक्टर हमेशा ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए कहते हैं. यही वजह है कि हमें प्यास लगती है. पानी पीने से हमारे शरीर का टेंपरेचर कंट्रोल में रहता है और डिहाइड्रेशन की दिक्कत भी नहीं होती है. हमेशा डाइटिशियन या हेल्थ एक्सपर्ट यह सलाह देते हैं कि पूरे दिन तीन लीटर पानी पीना ही चाहिए. हालांकि इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि ज्यादा पानी पीने से आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसलिए सतर्क रहना भी जरूरी है.
एक दिन में कितना पानी पीना है सही?
अब सबसे बड़ी परेशानी है कि कितना पानी पिएं जिससे शरीर को नुकसान भी न पहुंचे और फायदा मिले. भारत की फेमस डाइटीशियन आयुषी यादव से इस पूरे मामले पर खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि एक लिमिट से ज्यादा पानी पीने से आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.
क्यों लगती है प्यास?
डाइटीशियन आयुषी यादव के मुताबिक हमारे ब्रेन में एक थ्रस्ट सेंटर है. जो शरीर में पानी की कमी होने पर सिग्नल देता है. आपके शरीर को जब फिल होता है कि प्यास लगी है उस वक्त पेपटाइड का सिक्रिशन होता है जिससे थ्रस्ट सेंटर को सिग्नल मिल जाता है कि अब पानी पीने की जरूरत है.
कुछ लोगों को ज्यादा पानी पीने की आदत
प्यास लगने पर पानी पीना नॉर्मल है. लेकिन अगर बिना प्यास के भी आप पानी पीते हैं तो यह साइकोजेनिक पॉलीडिप्सिया (Psychogenic Polydipsia) जैसे गंभीर बीमारी के तरफ इशारा करती है. इसकी वजह से बॉडी में फ्लूइज लेवल बढ़ जाता है. जो हेल्थ के लिए एकदम ठीक नहीं है.
ज्यादा पानी पीने से हो सकता है ये खतरा
जो लोग ज्यादा पानी पीते हैं उनके बॉडी से सोडियम की मात्रा कम होने लगती है. और टिश्यूज में पानी की मात्रा बढ़ने लगती है. इसे हाइपोनेट्रिमिया कहा जाता है. इससे दिमाग को भारी नुकसान पहुंचता है.
हाइपोनेट्रिमिया के लक्षण
हेडेक
थकावट
एनर्जी की कमी
जी मिचलाना
उल्टी आना
लो ब्लड प्रेशर
मसल्स क्रैम्प
बेचैनी
गुस्सा आना
गंभीर स्थिति में इंसान कोमा में भी जा सकता है
एक दिन में कितना पानी पिएं
डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) के मुताबिक एक दिन में 8-10 ग्लास पानी पीना हेल्थ के लिए अच्छा होता है. इससे ज्यादा अगर आप पानी पीते हैं तो यह आपके शरीर का दुश्मन बन जाएगा और आपकी हेल्थ खराब हो जाएगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: 1 महीने के लिए स्किप कर देंगे तला भुना खाना, शरीर में नजर आने लगेंगे ये बड़े बदलाव
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)