Pollution : अस्थमा ही नहीं प्रदूषण की वजह से हो सकती हैं ये 5 बीमारियां
Effects of Pollution : बढ़ते प्रदूषण की वजह से कई तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
Effects of Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियां होने की संभावना रहती है. प्रदषण के कारण अस्थमा और कई अन्य फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां होने की संभावना रहती है. अधिकतर लोगों का मानना होता है कि प्रदूषण की वजह से सिर्फ अस्थमा होता है. इसलिए वह अन्य तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि प्रदूषण की वजह से न सिर्फ अस्थमा, बल्कि हृदय डिजीज, स्किन एलर्जी और आंखों से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में हर साल 70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत प्रदूषण की वजह से होती है. हवा की गुणवत्ता बिगड़ने शरीर में कई अन्य तरह की बीमारियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
निमोनिया
निमोनिया एक आम समस्या है और इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. हाई प्रदूषण की वजह से इसके आसपास रहने वाले लोगों को निमोनिया होने का जोखिम काफी बढ़ जाता है.
स्ट्रोक
हाल के वर्षों में स्ट्रोक की समस्या काफी आम हो चुकी है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से कई युवाओं में स्ट्रोक का खतरा रहता है.
फेफड़ों का कैंसर
फेफड़ों का कैंसर विभिन्न कारणों से हो सकता है. इसके अलावा प्रदूषण के बढ़ते स्तर के आसपास रहने वाले लोगों को फेफड़ों का कैंसर होने का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ सकता है.
हृदय रोग
वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि और तापमान के कारण हृदय रोग का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ जाता है. हृदय रोग के कारण हृदय, मस्तिष्क और अन्य अंगों को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति बाधित होती है जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
स्किन संबंधी परेशानी
प्रदूषण की वजह से स्किन संबंधी परेशानी होने का खतरा रहता है. खासकर छोटे बच्चों में इस तरह की समस्या काफी ज्यादा देखी जाती है. प्रदूषण की वजह से स्किन पर रैशेज, खुजली होने की संभावना रहती है. इसके अलावा स्किन कैंसर जैसी गंभीर समस्या भी हो सकती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )