Foods Not To Eat First In The Morning: तेज भूख लगने पर हमें जो मिलता है हम खा लेते हैं. उस वक्त दिमाग में ये सब नहीं आता है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. खासतौर पर सुबह के समय, जब काम पर जाने के लिए देर हो रही होती है और दिनभर के कामों को समय पर निपटाने का प्रेशर भी होता है. लेकिन जल्दबाजी में ऐसा कई बार हो जाता है, जब कुछ खाने के बाद पेट में दर्द की शिकायत अचानक से होने लगती है या फिर खट्टी डकार, अपच, गैस जैसी दिक्कत बेचैन करने लगती है. ऐसे में दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि आखिर अचानक से ये क्या हो गया...अभी तक तो सब ठीक था! आइए, आपको इस समस्या के कुछ कारण बताते हैं...
खाली पेट ना खाएं ये चीजें
आमतौर पर हम सभी के घर में फल और सब्जियां हमेशा रखी होती है. जब नाश्ता बनने में टाइम लग रहा होता है तो हम फल उठाकर खा लेते हैं या फिर सलाद में खाई जाने वाली सब्जियों को खाना शुरू कर देते हैं. इससे तेज भूख में तुरंत राहत मिलती है और हम मानकर चलते हैं कि ये बॉडी को एनर्जी भी देंगे क्योंकि ये तो हेल्दी फूड्स हैं. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है. यदि हेल्दी चीजों को भी गलत समय पर या गलत तरीके से खाया जाए तो ये भी बॉडी को नुकसान पहुंचाती हैं. जैसे, आपको कभी भी खाली पेट इन फूड्स का सेवन नहीं करना चाहिए...
- अमरूद
- सेब
- मूंगफली
- मूली
- दही
क्यों खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये चीजें?
- अमरूद और सेब को खाली पेट खाने को लेकर कंडीशन अप्लाइड हैं. खासतौर पर आयुर्वेद में ऐसा माना जाता है कि गर्मी के मौसम में खाली पेट अमरूद खाया जा सकता है लेकिन सर्दी के मौसम में ऐसा करने से कफ बढ़ने या पेट दर्द की समस्या हो सकती है.
- सेब को गर्मी के मौसम में खाली पेट खाया जा सकता है लेकिन उस समय आपका डायजेशन एकदम सही होना चाहिए. यदि कब्ज, अपच, गैस, एसिडिटी जैसी समस्या पहले से है तो दिक्कत बढ़ सकती है. जबकि सर्दी के मौसम में खाली पेट सेब नहीं खाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बीपी बढ़ सकता है.
- मूंगफली और मूली को खाली पेट खाने से गैस बनने की समस्या हो सकती है या फिर पेट दर्द हो सकता है. हालांकि सर्दी के मौसम में मूंगफली को गुड़ के साथ थोड़ी मात्रा में खाया जा सकता है.
- दही को किसी भी मौसम में खाली पेट नहीं खाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से बीपी तेजी से लो हो सकता है और आपको नींद या चक्कर आने की समस्या हो सकती है. सर्दी के मौसम में खाली पेट दही खाने से कोल्ड और कफ की दिक्कत भी हो जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सुबह की शुरुआत के लिए शानदार हैं ये 5 सुपर फूड्स, देखें आपको क्या खाना है