Fruits for Weight Loss : वजन करना है कम, इन फ्रूट्स को डाइट में करें शामिल
Weight Loss : वजन कम करने के लिए कई तरह के फलों (Best Fruits for Weight Loss) का सेवन किया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ हेल्दी फलों के बारे में-
Weight Loss Tips : वजन कम करना इन दिनों काफी बड़ी चुनौती है. अगर आप अपने शरीर का वजन घटाना चाहते हैं तो नियमित रूप से एक्सरसाइज के साथ-साथ डाइट पर भी विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है. सही डाइट और शारीरिक एक्टिविटी से वजन कम किया जा सकता है. खासतौर पर डाइट में हमें ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जिसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है. हमारे आसपास कई हेल्दी फ्रूट्स हैं, जिसमें से कुछ ऐसे फल हैं जिसके नियमित सेवन से आप शरीर के वजन को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन फलों के सेवन से कम हो सकता है (Weight loss Fruits) कम?
तरबूज का करें सेवन
वजन को कम करने के लिए तरबूज काफी अच्छा विकल्प है. तरबूज में मौजूद पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, लाइकोपीन, बीटा-कैरोटीन पाया जाता है, जो वजन कम करने में प्रभावी है.
वजन घटाने के लिए खाएं पपीता
अगर आप बढ़ते वजन को कम करना चाहते हैं तो पपीता शामिल करें. पपीता वजन कम करने का एक बेहतर विकल्प होता है. यह फाइबर, विटामिन सी और ए का काफी अच्छा स्त्रोत है जो आपके बढ़ते वजन को कम कर सकता है.
सेब है हेल्दी
वजन कम करने के लिए सेब भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है. साथ ही यह कई तरह के मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है. यह वजन कम करने के लिए काफी बेहतर विकल्पों में से एक है.
संतरा से घटाएं वजन
वजन घटाने के लिए आप संतरा भी अपने आहार में जोड़ सकते हैं. संतरा विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्त्रोत होता है, जो वजन कम करने में आपकी मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
कब्ज होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, दूर होगी समस्या
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )