कुछ पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा काफी ज्यादा होता है. उम्र बढ़ने के साथ कैंसर का जोखिम भी बढ़ता है. इसका इलाज 67 उम्र तक आराम से हो सकता है. जिन पुरुषों की फैमिली हिस्ट्री ब्रेस्ट कैंसर की होती है. जिन पुरुषों में BRCA1 या BRCA2 जीन में उत्परिवर्तन वाले पुरुषों में जोखिम अधिक होता है. क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम यानी इस आनुवंशिक स्थिति वाले पुरुषों में स्तन कैंसर का जोखिम अधिक होता है.जिन पुरुषों में अधिक वजन या मोटापे से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.


हार्मोन थेरेपी से कर सकते हैं कंट्रोल


प्रोस्टेट कैंसर के लिए एस्ट्रोजन से संबंधित दवाएं या हार्मोन थेरेपी लेने से जोखिम बढ़ जाता है. सिरोसिस जैसी स्थितियां शरीर में हार्मोन के संतुलन को बदल सकती हैं और जोखिम को बढ़ा सकती हैं. अंडकोष में सूजन या अंडकोष को निकालने के लिए सर्जरी से जोखिम बढ़ सकता है.छाती क्षेत्र में किसी अन्य कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेडिएशन से जोखिम बढ़ सकता है.


ये भी पढ़ें: क्या रोजाना मॉर्निंग वॉक से कम हो सकता है डायबिटीज? जान लें जवाब


हद से ज्यादा  शराब पीने से भी ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम को बढ़ा सकता है. कुछ जोखिम कारक, जैसे पारिवारिक इतिहास, आपके नियंत्रण में नहीं हैं, लेकिन अन्य को बदला जा सकता है. उदाहरण के लिए, यदि आपका वजन अधिक है, तो आप अपना वजन कम करने के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के साथ मिलकर काम कर सकते हैं.


ये भी पढें: क्या रोजाना मॉर्निंग वॉक से कम हो सकता है डायबिटीज? जान लें जवाब


एक या अधिक ब्रेस्ट कैंसर जोखिम कारकों वाले कुछ पुरुषों में कभी भी बीमारी नहीं होती है, जबकि ब्रेस्ट कैंसर वाले अधिकांश पुरुषों में कोई स्पष्ट जोखिम कारक नहीं होते हैं. हम अभी तक पुरुषों में ब्रेसट कैंसर के कारणों को पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं. लेकिन शोधकर्ताओं ने कई ऐसे कारक पाए हैं जो इसके होने के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. महिला स्तन कैंसर की तरह, इनमें से कई कारक आपके शरीर के सेक्स हार्मोन के स्तर से संबंधित हैं.


ये भी पढ़ें: क्या रोजाना मॉर्निंग वॉक से कम हो सकता है डायबिटीज? जान लें जवाब