कौन सा नमक खाने में इस्तेमाल करें, साधारण नमक या सेंधा नमक, कौन है ज्यादा फायदेमंद?
साधारण नमक या सेंधा नमक में जानें कौन सा नमक रोजाना खाने में इस्तेमाल करना चाहिए. आइए जानते हैं...
सेंधा नमक में सोडियम की मात्रा कम और पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है, इसलिए यह हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है. यह रक्तचाप को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, सेंधा नमक में मैग्नीशियम, कैल्शियम जैसे खनिज भी पाए जाते हैं जो हड्डियों के लिए फायदेमंद होते हैं.
सिरदर्द में देता है राहत
सेंधा नमक शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और ऊर्जा स्तर को बनाए रखने में मदद करता है. यह सिरदर्द, साइनस, कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिला सकता है. नींद में सुधार के लिए भी सेंधा नमक का सेवन फायदेमंद है.
बालों और स्किन के लिए फायदेमंद
सेंधा नमक से स्किन और बालों की देखभाल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. संपूर्ण शरीर के लिए सेंधा नमक काफी लाभदायक है.लेकिन इसका सेवन संतुलित मात्रा में ही करना चाहिए. अत्यधिक मात्रा में सेंधा नमक भी नुकसानदेह हो सकता है. इस प्रकार सेंधा नमक कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है और स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. यह साधारण नमक की अपेक्षा अधिक लाभदायक है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
डेंगू और चिकनगुनिया दोनों होते तो मच्छर के काटने से हैं, फिर दोनों के फर्क क्या है?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )