Vitamin D : पैरों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं. इन कारणों में शरीर में विटामिन डी की कमी भी शामिल है. शरीर में विटामिन डी की कमी के कारण न सिर्फ पैरों में दर्द होता है, बल्कि इसकी वजह से फ्लू, हड्डियों में दर्द, कमजोर इम्यून पावर जैसी परेशानी हो सकती है. ऐसे में शरीर में विटामिन डी की पूर्ति करना बहुत ही जरूरी है. सूर्य की किरणों के अलावा विटामिन डी के कई अन्य स्त्रोत हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-


अंडे विटामिन डी से है भरपूर


शरीर में विटामिन डी की पूर्ति के लिए अंडों का सेवन करें. खासतौर पर अंडे का सफेद भाग विटामिन डी से भरपूर होता है. साथ ही यह शरीर को भरपूर रूप से प्रोटीन भी प्रदान कर सकता है. 


दही का करें सेवन


विटामिन डी की पूर्ति के लिए दही का सेवन करें. दही पाचन को भी हेल्दी रखने में भी फायदेमंद हो सकता है. साथ ही इससे आपकी इम्यून पावर बूस्ट होती है. इतना ही नहीं, नियमित रूप से दही का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं. 


ओट्स है हेल्दी


ओट्स में विटामिन डी भरपूर रूप से मौजूद होता है. इसके अलावा यह कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जो आपको स्वस्थ रखने के लिए असरदार हैं. इसके अलावा ओट्स डायबिटीज मरीजों के लिए भी हेल्दी होता है. 


मशरुम है लाभकारी


विटामिन डी की पूर्ति के लिए मशरुम का सेवन करें. मशरुम हड्डियों को मजबूत रखता  है. साथ ही पैरों में  दर्द को भी दूर कर सकता है. नियमित रूप से मशरुम के सेवन से विटामिन डी की पूर्ति की जा सकती है.


ये भी पढ़ें


ये हैं शादी के ऐसे 5 इंपॉर्टेंट स्टेजेस जो हर मैरिड कपल के लिए जानना है बेहद जरूरी


कच्चे केले से बनाए यह टेस्टी और हेल्दी डिश, इसके सेवन से मिलेंगे कई हेल्थ बेनिफिट्स