White Hair Remedies : काले-लंबे और घने बाल आखिरी किसे पसंद नहीं आते हैं. लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल (Lifestyle) ऐसी बनती जा रही है कि हर उम्र में बाल सफेद होने की समस्या बढ़ गई है. 25 साल का युवा हो या 40 साल का शख्स सभी इस समस्या से परेशान (White Hair Problem) हैं. कई बार तो यह भी देखने को मिलता है कि छोटी उम्र में भी बाल सफेद होने लगते हैं. कई लोग इससे बचने एक-एक सफेद बाल काटते हैं. कुछ केमिकल युक्त हेयर डाई का भी इस्तेमाल करते हैं. जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. सफेद बाल कॉन्फिडेंस के कमी और शर्मिंदगी का भी कारण बन सकते हैं. इसलिए अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो इन फल की पत्तियां बालों की इस समस्या से छुटकारा दिला सकती हैं...

 

नेचुरल तरीके से सफेद बालों से पाएं छुटकारा

कई एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि केमिकल युक्त डाई या कोई सामान बालों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नेचुरल तरीके से भी आपको मनचाहा बाल मिल सकते हैं. बस आपको कुछ उपायों को करना होता है. इससे बालों को नुकसान भी नहीं होता और वे सुंदर भी बनते हैं. इमली की पत्तियों का इस्तेमाल कर बाल को नेचुरल तरीके से काला बना सकते हैं।

 

इमली की पत्तियों से पाए मनचाहा बाल

इमली की पत्तियां (Tamarind Leaves) बाल को नेचुरल तरीके से मजबूत बनाती हैं. आपमें से कई लोग इमली के शौकिन होंगे लेकिन इसकी पत्तियों के फायदे शायद ही जानते होंगे. अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप इमली की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-डैंड्रफ प्रॉपर्टीज पाई जाती है. जो न सिर्फ बालों को काला करती हैं बल्कि सिर को गंदगी से भी बचाती हैं. इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ भी बालों के आसपास नहीं फटकते.

 

इस तरह करें इस्तेमाल

आप इमली की पत्तियों को मिक्सर ग्राइंड में अच्छी तरह पीस लें. इसके बाद इसमे दही मिला लें. अब इस पेस्ट से बालों की हल्के हाथ से मालिश करें और सूखने के लिए छोड़ दें. अब बालों को पानी से अच्छी तरह धुल लें. कुछ हफ्ते तक ऐसा करने से आपके सफेद बाल डार्क हो जाएंगे और समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

 

ये भी पढ़ें