14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के रूप में जाना जाता है. रक्तदान को समाज में महादान भी कहा जाता है. ब्लड डोनेट करके व्यक्ति किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है. ब्लड डोनेट कर आप न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाते हैं बल्कि, इसका हमारे शरीर पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. रक्तदान को लेकर लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि कौन ब्लड डोनेट कर सकता है और कौन इसके लिए एलिजिबल नहीं है. दूसरी भाषा में कहें तो रक्तदान के क्या नियम हैं इस विषय में बेहद कम लोगों को जानकारी है. आइए जानते हैं इस बारे में
ऐसे लोग दे सकते हैं ब्लड
ब्लड डोनेट करना हो या प्लाज्मा या प्लेटलेट, इसके लिए व्यक्ति स्वस्थ होना चाहिए.
रक्तदान के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
ब्लड डोनेट करने वाला व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी या डिसऑर्डर से ना जूझ रहा हो. इसके अलावा उसका वजन 50 किलोग्राम(पुरुष ) होना चाहिए
ब्लड डोनेट करने के लिए शरीर में कम से कम 12 ग्राम हीमोग्लोबिन होना जरूरी है. इसी तरह प्लेटलेट का काउंट 1.5 लाख के ऊपर से होना चाहिए. यह बात स्त्री और पुरुष दोनों पर लागू होती है
जो महिलाएं ब्लड डोनेट करना चाहती हैं उनका वजन 45 किलोग्राम से ऊपर होना चाहिए
रक्तदान से शरीर को होते है ये फायदें
-रक्तदान करने के बाद शरीर खून की कमी को पूरा करने के काम में जुट जाता है. इस दौरान लाल रक्त कोशिकाएं या रेड ब्लड सेल्स ज्यादा बनते हैं जिसकी वजह से हमारी सेहत में सुधार आता है.
-नियमित रूप से यदि कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो इससे शरीर में आयरन की मात्रा ज्यादा नहीं होती और कुछ प्रकार के कैंसर का जोखिम कम हो जाता है
-ब्लड डोनेट करने से दिल की सेहत अच्छी रहती है. रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा बैलेंस रहती है जिससे हमारे दिल पर अच्छा असर पड़ता है.
साल में कितने बार रक्तदान कर सकते है आप?
अक्सर लोगों को लगता है कि वह जीवन में एक बार ही रक्तदान करते हैं लेकिन, ऐसा नहीं है. एक स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार या हर 3 महीने के अंतराल के बाद रक्तदान कर सकता है.
कौन नहीं कर सकता रक्तदान
शारीरिक रूप से कमजोर या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता
अगर आपने हाल ही में शरीर में टैटू बनवाया है या किसी तरह का टीका लगवाया है तो आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते
डायबिटीज से ग्रसित लोगों को ब्लड डोनेट करने से बचना चाहिए.
अगर कोई महिला ब्रेस्टफीडिंग पर है तो उन्हें भी रक्तदान नहीं करना चाहिए
65 साल से ज्यादा और 18 साल से कम उम्र के लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए
अत्यधिक मात्रा में एल्कोहल, स्मोकिंग करने वाले लोगों को भी रक्तदान से बचना चाहिए
यह भी पढे: