तीन साल कोरोना को झेलने के बावजूद हमारे जह्न से कोरोना अभी तक निकला नहीं है. बीते सालों ने कोरोनो ने अपने कई रूप बदले हैं. जैसे ही लगता है हमलोग कोरोना फ्री हो गए है तुरंत कोरोना अपने नए रूप में हमारे सामने आ जाता है. अब एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने लोगों की नींद उड़ा दी है. कोरोना का नया स्ट्रेन जेएन.1 (coronavirus variant JN.1) ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है. पहले तो चीन, अमेरिका , सिंगापुर में मामले सामने आए थे लेकिन अब भारत में भी इसके मामले देखने को मिल रहे हैं. भारत के केरल राज्य में हाई एलर्ट जारी किया गा है. वहीं उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय भी इसे लेकर आए दिन बैठक कर रही है. अब सवाल यह उठता है कि क्या कोरोना का यह नया वेरिएंट खतरनाक है?
कितना जानलेवा है कोरोना का नया वेरिएंट JN.1
कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 सब वेरिएंट है. इसे सबसे पहले लक्जमबर्ग में पहचाना गया था. यह कोरोना के पिरोला वेरिएंट (BA.2.85) का वंशज है. जो ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट से बना है. कोरोना के वेरिएंट में म्यूटेशन काफी ज्यादा होते हैं. जोकि काफी ज्यादा परेशानी का कारण है. यह स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेन करता है जिसके कारण लोग काफी जल्दी संक्रमित होते हैं.
क्या है कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के लक्षण
केरल में 78 साल की महिला जिसे JN.1 वेरिएंट का पता चला उसमें हल्के इंफ्लूएंजा की बीमारी के लक्षण थे. साथ गले में खराश, नाक बहना, सिर दर्द और बुखार जैसे लक्षण देखने को मिले. , कुछ मामलों में, हल्के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल मुद्दों जैसे लक्षणों की सूचना दी है
कैसे करें बचाव
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में चेस्ट मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. उज्ज्वल प्रकाश के अनुसार, इस किस्म के विकास ने लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. आपको अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. मुझे नहीं लगता कि घबराने की या सतर्क रहने के अलावा कोई और कदम उठाने की जरूरत है. डॉक्टर ने आगे कहा, अधिकांश रोगियों में ऊपरी श्वसन संबंधी हल्के लक्षण होते हैं जो चार से पांच दिनों में ठीक हो जाते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी