नई दिल्ली: पिछले साल ब्राजील समेत कई दक्षिण अमेरिकी देशों में दहशत मचाने के बाद जीका वाइरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुजरात में 3 लोगों के जीका वाइरस से पीड़ित होने की पुष्टि की है.


भारत में इस वाइरस के पाए जाने का ये पहला मामला है. तीनों ही मरीज अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के रहने वाले हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि अहमदाबाद के बीज.जे. मेडिकल कॉलेज (BJMC) ने 10 से 16 फरवरी 1016 के बीच 93 ब्लड सैंपल इकट्ठे किए थे.


इनमें से एक 64 साल के बुजुर्ग में जीका वाइरस पाए गए. यह भारत में जीका वाइरस के संक्रमण का पहला केस है. इसी तरह एक 34 साल की महिला के ब्लड सैंपल में भी जीका वाइरस पाने की पुष्टि हुई है. महिला ने पिछले साल नवंबर में बीजेएमसी में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. उस समय लिए गए उसके ब्लड सैंपल में जीका वाइरस पाए जाने की पुष्टि हुई है. 22 साल की एक गर्भवती महिला भी जीका वाइरस से पीड़ित है.


महिला का इसी साल जनवरी में ब्लड सैंपल लिया गया था. उस समय महिला को 37 हफ्ते का गर्भ था. जीका वायरस का पहला केस फरवरी 2016 में दर्ज हुआ था. जबकी दूसरा केस नवम्बर 2016 और तीसरा केस जनवरी 2017 में सामने आया था.


भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस वायरस की पुष्टि की है. अंत में पुणे की नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रेफरेंस लेबोरेटरी में इस टेस्ट के नतीजे आये है, जिसमें तीनो लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव पाये गये है. यह टेस्ट अहमदाबाद की बीजे मेडिकल कॉलेज में किये गये थे.