Mpox in India: दुनिया से मंकीपॉक्स (Monkeypox) का खतरा अभी टला नहीं है. कुछ हद तक कंट्रोल होने के बावजूद WHO ने सभी देशों को आगाह किया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि वायरस अभी भी पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी बना है. एमपॉक्स (Mpox) को हल्के में नहीं लेना चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिर्फ कांगो को छोड़ दें तो बाकी देशों में कुछ समय से इसके केस कम रिपोर्ट किए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि इस वायरस को लेकर सावधान रहने को क्यों कहा जा रहा है. आइए जानते हैं...


ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे




एमपॉक्स को लेकर अलर्ट क्यों




एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में एमपॉक्स के केस न के बराबर ही हैं. हालांकि, कांगों में हर हफ्ते इसके मरीज मिल रहे हैं. इस वायरस का स्ट्रेन भी लगातार बदल रहा है. अब खतरा क्लेड आईबी का है. हालांकि, इसकी वक्सीन को भी मंजूरी मिल चुकी है लेकिन अफ्रीका के कुछ देशों में लगातार आ रहे केस को लेकर डब्यूएचओ ने इसे हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. भारत इसके खतरे से अभी दूर है लेकिन इसे लेकर सरकार और हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट हैं.




मंकीपॉक्स क्या है




एमपॉक्स यानी मंकीपॉक्स एक वायरस है, जो बंदरों से इंसानों में फैल था. इसके बाद इंसानों से इंसानों में फैल रहा है. मंकीपॉक्स की वजह से शरीर में फीवर आता है. इससे शरीर पर दाने निकलने लगते हैं. ये वायरस मुख्य तौर पर शारीरिक संबंध बनाने से फैलता है.




मंकीपॉक्स के लक्षण




बुखार




सिरदर्द




मांसपेशियों में दर्द




थकान




उल्टी-दस्त





मंकीपॉक्स के गंभीर लक्षण




त्वचा पर गहरे दाने या फुंसियां




आंखों में सूजन




नाक और मुंह से खून निकलना




सांस लेने में कठिनाई




मंकीपॉक्स के कारण




वायरस के संपर्क में आना




संक्रमित जानवरों के संपर्क में आना




संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना




मंकीपॉक्स का इलाज




1. लक्षणों के आधार पर इलाज होता है




2. आराम और विश्राम




3. पेनकिलर्स दवाएं




4. बुखार कम करने के लिए दवाएं




5. त्वचा के दानों और फुंसियों के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स




मंकीपॉक्स की रोकथाम




वैक्सीनेशन




संक्रमित जानवरों से दूर रहें




संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए




वायरस के संपर्क में आने से पहले सावधानी बरतना


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें


यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती