विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नए Influenza Strain पर दी जानकारी, कहा- 'फ्लू शॉट नए स्ट्रेन पर भी कारगर'
आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वैक्सीन लेने से इस बीमारी से काफी हद तक सुरक्षा मिलती है और यह बदलते stains पर भी कारगर होता है.
Influenza Vaccines: मौसमी Influenza संक्रामक वायरल बीमारी है जो आमतौर पर बरसात के मौसम में होना बहुत कॉमन है. ज्यादातर लोग इस वायरस से होने वाली बीमारी को मामूली सर्दी जुकाम (Common Cold) समझ लेते हैं. बता दें कि दोनों बीमारियों में बहुत सी समानताएं है जैसे खांसी, गले में खराश, नाक बहना इसके कुछ प्रमुख लक्षण है. लेकिन, जो व्यक्ति फ्लू से ग्रसित होता है उसे बुखार, शरीर में दर्द, थकान, सिरदर्द, उल्टी जैसे लक्षण भी देखते हैं. यह लक्षण मामूली सर्दी जुकाम में नजर नहीं आते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार हर साल Influenza के कारण हर साल करीब 65,000 लोग पूरी दुनिया में इससे ग्रसित होते हैं. आंकड़ों के मुताबिक 36% इस बीमारी से प्रभावित होने वाले लोग मध्यम आय वर्ग और निम्न आय वर्ग से होते हैं जिसमें भारत भी शामिल है. भारत में बच्चों में यह बीमारी बड़ी संख्या में पाई जाती है लेकिन, इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं मौजूद है. आपको बता दें कि यह बीमारी बरसात और सर्दी के मौसम में तेजी से फैलती है जिस कारण भारत में हर साल कई लोग इसकी चपेट में आते हैं.
Flu Shot है मददगार
इस बीमारी से बचने के लिए Influenza वैक्सीन दी जाती है जिसे आम भाषा में 'फ्लू शॉट' कहा जाता है. बता दें कि यह फ्लू वायरस अपने strain को हर एक दो साल में बदलता रहता है लेकिन, यह 'फ्लू शॉट' फ्लू से बचाने में काफी हद तक मददगार होता है. यह शरीर में जरूरी इम्यूनिटी को देने में मदद करता है. आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वैक्सीन लेने से इस बीमारी से काफी हद तक सुरक्षा मिलती है और यह बदलते stains पर भी कारगर होता है. बता दें कि देश में Influenza वैक्सीन प्रेग्नेंट महिलाओं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से ऊपर के व्यक्ति को लगाया जाता है. यह इस बीमारी से बचाने में बहुत कारगर है.
ये भी पढ़ें-
Folic Acid Food: फोलिक एसिड शरीर के लिए क्यों है जरूरी, इन प्राकृतिक खाद्य पदार्थों से पूरी करें कमी
Health and Fitness: चाय में चीनी (Sugar) की जगह गुड़ (Jaggery) का करें इस्तेमाल, जानें इसके फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )