Coronavirus Immunity: करीब दो साल से विश्व भर में कोरोना का कहर जारी है. हाल ही में राजधानी समेत कई प्रदेशों में कोरोना सक्रमितों की संख्या में भारी उछाल देखने को मिला. काफी जगह वीकेंड कर्फ्यू देखने को मिल रहा है. लोग और सरकार तीसरी लहर और ओमिक्रोन से निपटने के लिए सजग प्रयास कर रहे है. इसी बीच डब्ल्यूएचओ की ओर से एक बयान आया है जो आपको हैरान कर सकता है.


बता दें कि हाल ही में कई एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि कोरोना का नया वेरिएंट इंसान की इम्युनिटी को सुधार सकता है. उधर, इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने एक अहम बात कही है. 


ये है कंडीशन
उन्होंने कहा, ओमिक्रोन का इंफेक्शन डेल्टा के खिलाफ इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है. लेकिन इसके लिए आपको वैक्सीनेटेड होना जरूरी है. यानी आपने वैक्सीन के दोनों डोज ले ली हैं तो वायरस काम नहीं करेगा. उन्होंने एक बात और कही कि नया इंफेक्शन वैक्सीनेशन का विकल्प नहीं है.


Omicron Symptoms: ओमिक्रोन और कोरोना का नया लक्षण आया सामने, इस बॉडी पार्ट पर कर रहा है अटैक


WHO ने कही ये बात 
एक स्टडी पर बयान देते हुए WHO की चीफ बोलीं, वैक्सीनेशन ओमिक्रोन के खिलाफ सहायक है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है वायरस से लड़ने में ज्यादा सक्षम साबित होंगे. क्योंकि वैक्सीनेटेड लोगों में डेल्टा के खिलाफ न्यूट्रिलाइजिंग इम्यूनिटी बढ़ी है. जबकि अनवैक्सीनेटेड लोगों के साथ ऐसा देखने को नहीं मिला है. 


कोरोना के हालात
पिछले कुछ दिनों से कोरेना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है. राजधानी में विगत मंगलवार को साढ़े 11 हजार मामले सामने आए. जबकि मुंबई में संक्रमितों की संख्या घटकर तकरीबन 6 हजार पहुंच गई है.


 Corona in India: तीसरी लहर में कम लोगों को पड़ी अस्पताल जाने की जरूरत, क्या बड़ी वजह है वैक्सीनेशन?