History of hemophilia: महारानी विक्टोरिया ब्रिटेन की महारानी थीं. इन्होंने दुनिया के एक चौथाई हिस्से पर राज किया था. रानी विक्टोरिया के समय (1837-1901) में ही ब्रिटेन एक विश्व शक्ति के रूप में उभरा था. इनके अलावा रानी विक्टोरिया को एक और खास वजह से जाना जाता है, वह है एक जानलेवा बीमारी. ऐसा माना जाता है कि रानी विक्टोरिया इस बीमारी की पहली शिकार थीं, जिसके बाद यह बीमारी राजघराने में आई. इसलिए इस बीमारी को शाही बीमारी भी कहा जाता है. आप सभी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सी बीमारी है, तो परेशान न हों. आइए जानते हैं इस रॉयल डिजीज के बारे में विस्तार से-


क्या है रॉयल डिजीज - What is Royal diseases in hindi


ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया हीमोफीलिया से ग्रसित थीं. इस बीमारी के बारे में तब पता चला जब धीरे-धीरे करके एक के बाद एक सदस्य इस बीमारी की चपेट में आने लगे थे. हीमोफीलिया से शाही परिवार के कई सदस्य ग्रसित हो गए. 


ब्रिटेन के प्रिंस की हुई थी मौत


महारानी विक्टोरिया के अलावा उनकी दो बेटियों और 1 बेटे को भी हीमोफीलिया की बीमारी थी. इस बीमारी की वजह से विक्टोरिया के बेटे प्रिंस लियोपोल्ड की मौत हो गई, क्योंकि एक दुर्घटना के बाद ब्लीडिंग को रोकना मुश्किल हो गया था. उस समय प्रिंस की उम्र सिर्फ 30 साल थी. बाद में जब महारानी विक्टोरिया की दोनों बेटियों की शादी अलग-अलग देशों के राजाओं हुई, तो यह बीमारी अनुवांशिक रूप से अलग-अलग देशों के राजघराने में फैल गई. आज यह बीमारी कई देशों में फैल चुकी है. 


हीमोफीलिया के लक्षण - Hemophilia Symptoms



  • नाक से लगातार खून बहना

  • मसूड़ों से ख़ून आना

  • स्किन आसानी से छिलना

  • शरीर में आं​तरिक रूप से ब्लीडिंग होना

  • जोड़ों में दर्द होना

  • कुछ स्थितियों में हीमोफीलिया में सिर के अंदर भी रक्तस्राव हो सकता 


कैसे किया जाता है हीमोफीलिया का इलाज - Hemophilia Treatment


हीमोफीलिया का इलाज कई तरीकों से करने की कोशिश की जाती है. जैसे-



  • क्लॉटिंग फैक्टर 

  • अमीनोकैप्रोइक एसिड 

  • नोन-फैक्टर रिप्लेसमेंट थेरेपी

  • फिजिकल थेरेपी

  • दर्द निवारण


ये भी पढ़ें-


घर में इस्तेमाल होने वाली वो 5 चीजें, जिनमें पाकिस्तान का है बड़ा रोल


Plus Size Hip Exercise: कूल्हे पर बढ़ते फैट से हैं परेशान, इन कसरतों से पा सकती हैं राहत