प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिनमें से एक सबसे खूबसूरत बदलाव है चेहरे पर आने वाला खास ग्लो. दीपिका के चेहरे पर भी प्रेग्नेंसी के दौरान यही ग्लो नजर आ रहा है, जो उनके अंदर हो रहे नेचुरल और हेल्दी बदलावों का नतीजा है. डिलीवरी के करीब आते-आते यह चमक और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे वे और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगती हैं. यह ग्लो केवल सौंदर्य का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह मां और बच्चे की हेल्दी और खुशहाली का भी संकेत है. आइए, जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरा क्यों चमकने लगता है और इस ग्लो के पीछे क्या कारण होते हैं. 


प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरे पर ग्लो क्यों आता है?
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं. इनमें से एक बड़ा बदलाव है एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का बढ़ना. ये हार्मोन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिससे चेहरे पर रक्त का प्रवाह भी बढ़ता है. यही वजह है कि त्वचा में निखार आ जाता है और चेहरा ग्लो करने लगता है. 


त्वचा में निखार कैसे आता है?
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में ब्लड वॉल्यूम बढ़ जाता है, जिससे त्वचा को ज्यादा ऑक्सीजन और पोषण मिलता है. इसके अलावा, हार्मोनल बदलाव के कारण त्वचा की ग्रंथियां ज्यादा तेल (सीबम) का उत्पादन करने लगती हैं, जिससे त्वचा में नेचुरल मॉइश्चर बना रहता है. इस वजह से त्वचा नरम, मुलायम और चमकदार हो जाती है. 


क्या हर महिला में यह ग्लो आता है?
हर महिला की प्रेग्नेंसी अलग होती है, इसलिए ग्लो का अनुभव भी अलग हो सकता है. कुछ महिलाओं में यह ग्लो बहुत साफ नजर आता है, तो कुछ में नहीं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे त्वचा का प्रकार, हार्मोनल बदलाव का असर, और "खान-पान और लाइफस्टाइल "


प्रेग्नेंसी ग्लो का क्या मतलब है?
प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरे पर दिखने वाला यह ग्लो एक नेचुरल प्रक्रिया है, जो बताती है कि मां और बच्चा दोनों हेल्दी हैं. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हर महिला में यह ग्लो दिखे, लेकिन अगर दिखता है, तो यह एक खुशखबरी का संकेत हो सकता है. दीपिका के चेहरे पर यह ग्लो उनकी प्रेग्नेंसी के खूबसूरत सफर का एक हिस्सा है. यह ग्लो प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले नेचुरल और स्वस्थ बदलावों का प्रतीक है, जो डिलीवरी के करीब आते-आते और भी ज्यादा निखर सकता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती