मच्छर को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है. जैसे- जिसका खून मीठा होता है उन्हें ज्यादा मच्छर काटते हैं. वहीं शराब पीने वालों को कम मच्छर काटते हैं. आज हम अपने आर्टिकल के जरिए इन्हीं मिथक पर से पर्दा हटाएंगे. साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि इसमें कितनी सच्चाई है. साइंटिस्ट यह तो मानते हैं कि किसी को कम तो किसी को ज्यादा मच्छर काटने के पीछे उनका ब्लड ग्रुप हो सकता है. इस पर कई रिसर्च किए गए जिसमें साइंटिस्ट कुछ लॉजिक पेश करते हैं. जिसके आधार पर आप यह कह सकते हैं कुछ लोगों को कम मच्छर काटता है. लेकिन शराब पीने वाले को कम काटता है यह पूरी तरह से गलत बात है इसमें कोई लॉजिक नहीं है. 


आइए कुछ लोगों को मच्छर कम काटते हैं इसके पीछे साइंटिस्ट क्या लॉजिक देते हैं?


शरीर से निकलने वाली स्मेल


कुछ लोगों के शरीर से बहुत ज्यादा स्मेल निकलता है. जिसकी वजह से उनके पसीने में भी काफी गंध होता है. इस गंध की वजह से मच्छर उनसे काफी ज्यादा एट्रैक्ट होते हैं. रिसर्च में कहा गया कि इसमें लैक्टिक एसिड और अमोनिया शामिल होते हैं. यही कारण है कि अलग-अलग इंसान में अलग-अलग तरह से गंध होते हैं. इसमें जीन और त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया भी शामिल है. 


ब्लैक और डार्क कलर के रंग


कई रिसर्च में यह बात भी कही गई है कि मच्छर ब्लैक कलर की तरफ ज्यादा एट्रैक्ट होते हैं. इसलिए जब भी आप काला या डार्क कलर पहनेंगे तो मच्छर ज्यादा काटते हैं. 


प्रेग्नेंसी के दौरान


प्रेग्नेंसी के दौराम आम महिला की तुलना में ज्यादा मच्छर काटते हैं. इसे लेकर रिसर्च में कहा गया कि यह भी हो सकता है क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान महिला की बॉडी का टेंपरेचर ज्यादा होता है, और वह ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालती हैं. 


गर्म तापमान भी है वजह


इंसान के शरीर में बहुत गर्मी होती है. जहां ज्यादा उमस होती है वहां मच्छर भी ज्यादा काटता है. 


जो लोग शराब पीते हैं उन्हें दूसरे के मुकाबले ज्यादा मच्छर काटते हैं?


इस बात में कोई लॉजिक नहीं है कि जो लोग शराब पीते हैं उन्हें कम मच्छर काटते हैं. 


कार्बन डाइऑक्साइड


मच्छर से जब भी अपने वातावरण में ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड फिल करते हैं वहां बैठ जाते हैं. अगर किसी व्यक्ति पर महूसस किए तो उसे काटने लगते हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Dengue Fever: डेंगू के मच्छर दिन के वक्त सिर्फ पैर में काटते हैं, जानें हेल्थ एक्सपर्ट क्या देते हैं लॉजिक?