सर्दी में ठंडी हवाएं बढ़ती है. जिसकी वजह से पेट से जुड़ी समस्याएं अक्सर बढ़ने लगती है. दरअसल, ये ठंड लगने के कारण होता है. टेंपरेचर का काम होना काफी ज्यादा पेट पर असर डालता है. जिसके कारण डाइजेशन को भी स्लो करता है. इससे पेट के साथ आंत पर भी असर पड़ता है. कई बार ठंड लगने के कारण बैक्टीरियल और वायरल बीमारियों का कारण भी बनता है. यह सब फूड पॉइजनिंग और गैस्ट्रोएंटेराइटिस की बीमारी होने लगती है. इसकी वजह से शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ठंड लगने के बाद पेट में खराब होने के साथ-साथ दर्द होने लगता है. इन लक्षणों को अक्सर ठंड लगने के साथ कनेक्शन किया जाता है. इन सब के अलावा गैस्ट्रोएंटेराइटिस का खतरा भी बढ़ता है. आज इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे ठंड लगने के बाद पेट में होने वाले दर्द और उसके लक्षण.
पेट में ठंड लगने के लक्षण
ठंड लगने के बाद पेट में गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं.
सबसे पहले पेट में अकड़न और तेज दर्न होना इसके गंभीर लक्षण होते हैं.
पेट खराब होने के साथ-साथ दर्द की समस्या बनी रहती है
उल्टी होने की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या से भी जूझना पड़ता है.
ठंड लगने के बाद पाचन क्रिया भी काफी हद तक प्रभावित होता है. जिसके कारण पेट में लंबे समय तक दर्द होता है.
मांसपेशियों में दर्द
मतली आना
फूड प्वाइजनिंग हो सकती है.
ब्लड में शुगर लेवल इधर-उधर होना
सिरदर्द और बुखार भी हो सकता है.
पेट में ठंड लगने के उपाय
हींग का पानी पिएं
ठंड लगने के बाद हींग एंटी इंफ्लेमेटरी पानी और पेट के दर्द को कम करने में मदद करता है. इससे पेट में मरोड़ और दर्द होने लगता है. डाइजेशन भी ठीक करता है. सर्दियों में ठंड लगने के बाद पेट में दर्द होने लगता है.
पेट की सिंकाई करें
सबसे पहले पेट की सिंकाई करें. इसमें पेट में दर्द और मरोड़ की समस्या से निजात दिलाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी