Eye Care Tips: आंखें हमारे शरीर का वो अंग हैं, जो दुनिया के सारे रंग दिखाती हैं लेकिन फिर भी हम अपनी आंखों की सेहत को लेकर बहुत अधिक लापरवाही करते हैं. दांतों के बाद या दांतों की तरह ही हम आंखों की सेहत पर भी तब तक गौर नहीं करते, जब तक स्थिति हमारे हाथ से ना निकल जाए. हालांकि जिस भी व्यक्ति ने कभी आयुर्वेद का इलाज कराया है या वैद्य जी से दवाएं ली हैं, उन्हें पता है कि कैसे आंखों को एक नजर चेक करके ही, वैद्यजी कई रोगों और उनके लक्षणों के बारे में बता देते हैं...
आंखों से कैसे पता चलती हैं बीमारियां?
आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आंखों की जांच के दौरान आइसाइट कम होने या आंखों में कोई दिक्कत होने की बात पता चलना तो समझ में आता है. लेकिन आंखों की जांच से शरीर के अंदर पनप रहे अन्य रोगों के बारे में कैसे पता चल जाता है... तो इसका उत्तर है, आंखों का रंग, टिश्यूज की स्थिति, पुतली की सेहत ऐसे कई लक्षण दिखा रही होती हैं, जिन्हें आम इंसान नहीं पहचान पाता. लेकिन एक डॉक्टर और खासतौर पर आयुर्वेदिक, तिब्बती और यूनानी दवाओं से रोग का उपचार करने वाले चिकित्सक बहुत आसानी से पहचान जाते हैं.
आंखों से किन बीमारियों के बारे में पता चलता है?
यूं तो एक एक्सपर्ट आंखों की सघन जांच (डीप एक्जामिन) के बाद कई बीमारियों के बारे में बता सकता है. लेकिन पहली नजर में ही जो जानलेवा बीमारियां एक चिकित्सक पकड़ लेता है, इनमें ये ये नाम शामिल हैं...
- पीलिया यानी जॉइंडिस
- एनीमिया यानी खून की कमी
- हाई ब्लड प्रेशर
- डायबिटीज
- जबकि इन बीमारियों के साथ ही रूमेटॉइड आर्थराइटिस की शुरुआत का पता भी हेल्थ एक्सपर्ट आंखों की जांच के बाद ही लगा लेते हैं.
- क्योंकि जब किसी व्यक्ति के शरीर में ये बीमारी पनप रही होती है तो उसे आंखों में सूजन के साथ ही आंखों में जलन या सूखापन या दोनों की समस्या हो सकती है. ये लक्षण सुनने के बाद डॉक्टर आपसे सवाल पूछते हैं कि क्या आपको जोड़ों में कभी कभी तनाव-खिंचाव या ऐंठन महसूस होती है... या इसी तरह का कोई अन्य सवाल और लक्षण वो आपसे पूछेंगे. इस तरह बिना कोई लैब टेस्ट कराए, आंखों की जांच के माध्यम से भी बीमारियों का पता चल जाता है.
- हालांकि अगर आपके आस-पास कोई आई चेकअप सेंटर या क्लीनिक है तो आप वहां जाकर आई स्पेशलिस्ट से भी मिल सकते हैं और वो आपको डिटेल में जानकारी दे सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: स्किनी जींस बॉडी में करती हैं ये 3 दिक्कत, पहनने से पहले जरूर जान लीजिए