यंग एज ग्रुप हो रहे हैं स्ट्रोक का शिकार, क्या स्ट्रेस और पॉल्यूशन है इसके पीछे का कारण: स्टडी
स्टडी के मुताबिक 45 या उससे कम उम्र के लोगों में लगभग 10 से 14 प्रतिशत लोगों को स्ट्रोक पड़ने के केसेस बढ़े हैं. जिसके कारण यह एक गंभीर चिंता का विषय है.
एक समय था जब स्ट्रोक बूढ़े- बुजुर्ग लोगों की बीमारी थी. लेकिन पिछले कुछ सालों में यह सबसे यंग एक के लोगों को अपना शिकार बना रही है. अब स्थिति इतनी खराब है कि देश के सामने यह एक चिंता का विषय बना हुआ है. स्टडी के मुताबिक 45 या उससे कम उम्र के लोगों में लगभग 10 से 14 प्रतिशत लोगों को स्ट्रोक पड़ने के केसेस बढ़े हैं. जिसके कारण यह एक गंभीर चिंता का विषय है. हृदय संबंधी बीमारी अतालता, लिपिड विकार, मोटापा, मधुमेह, धूम्रपान, शराब पीना और शारीरिक निष्क्रियता - स्ट्रोक के लगभग 50 प्रतिशत लोगों के जोखिम को बढ़ाते हैं.
यंग एज में स्ट्रोक पड़ने के कारण तनाव और प्रदूषण हो सकता है- स्टडी
तनाव स्ट्रोक का कारण कैसे बनता है?
तीव्र मनोवैज्ञानिक तनाव के लंबे समय तक संपर्क में रहने से घटनाओं का सिलसिला शुरू हो सकता है.
न्यूरोएंडोक्राइन फंक्शन में दिक्कत आना जिसके कारण स्ट्रेस हार्मोन का शरीर में बढ़ना
शरीर में जगह-जगह सूजन हो जाना.
ब्लड सर्कुलेशन का फट जाना या खऱाब हो जाना, ब्लड सर्कुलेशन में कैल्शियम जमा हो जाना.
ब्लड वेसल्स में खून के थक्के जमना.
पर्यावरण प्रदूषण स्ट्रोक का कारण कैसे बनता है?
प्रदूषित या परिवेशी वायु में नैनोकण, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, जमीनी स्तर के ओजोन और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड होते हैं. सूजन, ऑक्सीडेटिव तनाव और लिपिड मॉडिफिकेशन जब हम गंदी हवा में सांस लेते हैं, तो छोटे कण हमारे फेफड़ों में सूजन पैदा कर सकते हैं और हमारे शरीर के बाकी हिस्सों में फैल सकते हैं और हमारे हृदय और रक्त वाहिकाओं को प्रभावित कर सकते हैं.
प्रदूषित हवा में कुछ अत्यंत छोटे कण फेफड़ों के जरिए ब्लड सर्कुलेशन में प्रवेश कर सकते हैं और मस्तिष्क तक ब्लड पहुंचने में दिक्कत कर सकती है.
स्ट्रोक के लक्षणों को कैसे पहचानें?
युवाओं में स्ट्रोक के लक्षणों की पहचान करना महत्वपूर्ण है. ताकि इसके शुरुआती इलाज में मदद मिल सके.
चेहरे की कमजोरी जो चेहरे के एक तरफ अचानक झुक जाने या टेढ़ी-मेढ़ी मुस्कान के रूप में सामने आती है.
बोलने में अचानक दिक्कत होना या ठीक से शब्दों का उच्चारण न कर पाना
ठीक से दिखाई न देना, देखने में गड़बड़ी होना
अंगों में कमज़ोरी, अंगों, विशेषकर बांहों को हिलाने में कठिनाई.
गंभीर सिरदर्द
कुछ मामलों में, कुछ चेतावनी संकेत स्ट्रोक से एक सप्ताह पहले तक दिखाई दे सकते हैं. जिनमें चक्कर आना, सीने में दर्द और डिस्पेनिया (सांस की तकलीफ) शामिल हैं.
ऐसे करें स्ट्रेस को ओवर कम
हेल्दी डाइट लेना
एक्सरसाइज करना
सही नींद लेना और मोटापा को कंट्रोल में रखना
बीपी और ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
पढ़ें: करवा चौथ व्रत खोलने के बाद भूलकर भी ना करें ये काम, वरना तबीयत का हो जाएगा कबाड़ा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )