टॉयलेट (Toilet) करते समय होने वाले दर्द और जलन कई तरह की समस्याओं के संकेत हो सकते हैं. ऐसी समस्याएं महिला और पुरुष दोनों में समान या अलग-अलग हो सकते हैं. टॉयलेट के दौरान दर्द होना या टॉयलेट करते समय जलन होना कुछ बीमारी के संकेत हो सकते हैं. 'ओनली माई हेल्थ' में छपी खबर के मुताबिक 'स्टेटपर्ल्स पब्लिशिंग' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉयलेट करते समय पेशाब के रास्ते में दर्द, जलन या खुजली को डिसुरिया के रूप में भी जाना जाता है, यह एक आम टॉयलेट संबंधी लक्षण है जो अधिकांश लोगों को अपनी जिंदगी में एक बार तो जरूर होता है. इसमें टॉयलेट करने के रास्ते में इंफेक्शन हो जाता है जिसे यूटीआई के नाम से भी जाना जाता है. पुरुषों की तुलना में यह महिलाओं को ज्यादा होता है. डिसुरिया के सबसे सामान्य कारणों में से एक है. 


कुछ ऐसे कारण भी हो सकते हैं जैसे-


टॉयलेट के रास्ते या या यूथरा में पथरी, जोकि किडनी से निकलने वाली नली है. 


इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस: महिलाओं के पेशाब के रास्ते में होने वाले सूजन को इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस कहते हैं. 


पेशाब रुकना


वजाइना या आंत में किसी तरह का इंफेक्शन


एसटीआई (SIT) संक्रमण


एसटीआई ऐसे संक्रमण हैं जो अधिकतर यौन संपर्क के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं. इसमें त्वचा, जननांगों, मुंह, मलाशय या शरीर के तरल पदार्थों के साथ संपर्क शामिल है. कुछ एसटीआई गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान मां से बच्चे को भी हो जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, आठ रोगजनक एसटीआई की सबसे बड़ी घटनाओं से जुड़े हुए हैं. जिनमें से केवल चार वर्तमान में इलाज योग्य हैं, जैसे सिफलिस, गोनोरिया, क्लैमाइडिया और ट्राइकोमोनिएसिस.


डब्ल्यूएचओ का कहना है कि दुनिया भर में हर दिन 10 लाख से अधिक एसटीआई संक्रमित होते हैं. जिनमें से अधिकांश बिना स्पर्श के एक-दूसरे में फैलते हैं. 


शोध से पता चलता है कि निसेरिया गोनोरिया, क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस और माइकोप्लाज्मा जेनिटेलियम जैसे यौन संचारित जीव पुरुष मूत्रमार्गशोथ का सबसे आम कारण हैं. जो इसके लक्षणों के रूप में पेशाब करने में दर्द पैदा कर सकता है.


दर्दनाक पेशाब या डिसुरिया से जुड़े सामान्य लक्षण हैं:


पेशाब में जलन होना


जल्दी-जल्दी पेशाब आना


पेशाब करने की शीघ्रता


ठीक से पेशाब न आना


पेशाब में खून आना


ठंड लगने के साथ या बिना ठंड लगने वाला बुखार


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Dry Skin: डिहाईड्रेशन की वजह से बच्चों की स्किन हो गई है ड्राई, तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स