एक्सप्लोरर
Advertisement
Eye Care Tips: कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर सोते हैं तो ध्यान से पढ़ें ये खबर, एक छोटी सी लापरवाही से खोनी पड़ सकती है आंखों की रोशनी
Eye Care:क्या आप चश्मे की जगह कॉन्टेक्ट लेंस लगाना पसंद करते हैं. या, आंखों की खूबसूरती के लिए लेंस लगाते हैं. वजह चाहें जो भी हैं. लेंस चाहें जब भी लगाएं लेकिन उसे यूज करने के सही तरीके जरूर जान लें.
Are Contact Lens Are Harmful For Eyes: लुक्स को लेकर ज्यादा संजीदा रहने वाले लोग अक्सर लेंस लगाना पसंद करते हैं. कुछ लोग नंबर वाला चश्मा पहनने की जगह भी लेंस लगाना पसंद करते हैं. इन दिनों कॉन्टेक्ट लेंस के फायदे नुकसान पर चर्चा तेजी से जारी है. दरअसल एक केस ने आने के बाद ये चर्चा हो रही है. मामला अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक युवक का है. जो रात में कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर सोया, सुबह उसे काफी हद तक कम दिखाई देने लगा. ऐसी ही कुछ घटनाओं की जानकारी के बाद कॉन्टेक्ल लेंस लगाने के सही तरीके जान लेना जरूरी है. ताकि आंखों से जुड़ी किसी भी तरह की तकलीफ से बचा जा सके.
सोते समय कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के नुकसान
कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर सोने से आंखों के कॉर्निया को गंभीर इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे इंफेक्शन का इलाज भी बहुत आसान नहीं होता.
कुछ ऐसे भी इंफेक्शन नोटिस हुए हैं जो इतने खतरनाक होते हैं कि आंखों से दिखाई देना तक बंद हो जाता है.
किन्हें नहीं लगाना चाहिए कॉन्टेक्ट लेंस
कॉन्टेक्ट लेंस उन्हें ही लगाना चाहिए जो इसकी ठीक तरह से केयर कर सके.
जिन लोगों की आंखों में सूखेपन की शिकायत होती है, उन्हें कॉन्टेक्ट लेंस नहीं लगाना चाहिए.
जो लोग बहुत ज्यादा देर स्क्रीन देखकर काम करते हैं. उन्हें भी कॉन्टेक्ट लेंस के मुकाबले चश्मा प्रिफर करना चाहिए.
जिन्हें आंखों में कोई एलर्जी होती हो या जल्दी इंफेक्शन का खतरा रहता हो उन्हें भी कॉन्टेक्ट लेंस नहीं लगाना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
- कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
- ये ध्यान रखें कि कॉन्टेक्ट लेंस को सिर्फ पानी से धोना काफी नहीं है. लेंस को उसके सॉल्यूशन से ही साफ करना चाहिए.
- कभी भी लेंस लगाएं तो 6 से 8 घंटे से ज्यादा समय तक न लगाए रहें. इससे भी एलर्जी या इन्फेक्शन के चांसेस बढ़ सकते हैं.
- सिर्फ लेंस ही नहीं उस केस को भी साफ करना चाहिए, जिसमें उसे रखा जाता है.
- सोते वक्त या नहाते वक्त कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से बचाना चाहिए.
- डॉक्टर से सलाह के बाद ही कॉन्टेक्ट लेंस लगाना चाहिए.
- बेहतर क्वालिटी के कॉन्टेक्ट लेंस ही यूज करें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion