New Born Baby Health: पैदा होने के कुछ माह तक नवजात (new born baby)को मां बाप की ज्यादा केयर की जरूरत होती है. चूंकि नवजात बहुत ही नाजुक होते हैं और उनका शरीर पूरी तरह डेवलप नहीं हो पाता है इसलिए हर मौसम उनके लिए नाजुक होता है. अक्सर माएं शिकायत करती हैं कि उनके नवजात बच्चे का सिर उसकी बॉडी की तुलना में गर्म रहता है. कई बार मांए इस चिंता में बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास तक पहुंच जाती हैं. अगर आपको भी बच्चे के सिर के गर्म होने की चिंता सताती है तो आइए आज इस बारे में डिटेल से बातचीत करते हैं.

 

नवजात का सिर गर्म होना क्या चिंता की बात ?

अक्सर लोग नवजात के सिर के ज्यादा गर्म होने पर चिंता करने लगते हैं कि कहीं वो बीमार तो नहीं हो गया. लेकिन इस संबंध में चाइल्ड स्पेशलिस्ट कहते हैं कि नवजात का सिर बाकी बॉडी की तुलना में ज्यादा गर्म होना स्वाभाविक है. ये बिलकुल नॉर्मल बात है और इसको लेकर मां बाप को चिंता नहीं करनी चाहिए. डॉक्टर कहते है कि नवजात का सिर बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा गर्म होता है तो उसके पीछे एक वाजिब कारण होता है. डॉक्टरों के अनुसार नवजात के सिर का एरिया उसके शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा होता है और इसलिए बॉडी हीट का लॉस शरीर की बजाय नवजात के सिर के जरिए होता है.

 

यानी बच्चे के शरीर में बनने वाली गर्म उसके शरीर की बजाय सिर के जरिए बाहर निकलती है. ये एक नॉर्मल प्रोसेस है जो वक्त के साथ बदल जाती है. इसके साथ साथ दूसरा कारण ये भी है कि नवजात बड़े लोगों की तरह बॉडी टेंपरेचर को रेगुलेट नहीं कर पाते क्योंकि इस वक्त उनकी बॉडी इतनी डेवलप नहीं हुई होती है. इसलिए बच्चे सर्दी के मौसम में एकदम ठंडे और गर्मी के मौसम में ज्यादा गर्म लगने लगते हैं.  

 

बच्चे के गर्म सिर को लेकर ना करें ये गलती  

अक्सर मां बाप जब बच्चे का सिर ज्यादा गर्म पाते हैं तो उसे बीमार समझ कर ज्यादा कपड़े पहना देते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आप बच्चे को ज्यादा गर्म कपड़े पहनाएंगे तो उसकी बॉडी ज्यादा गर्म हो जाएगी और सिर बॉडी की तुलना में और ज्यादा गर्म हो जाएगा. इसलिए बच्चे को हल्के गर्म कपड़े पहनाएं ताकि उसका बॉडी टेंपरेचर सामान्य रहे.