प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह की बातें घर और आसपास के लोगों के द्वारा बोली जाती है. खाने से लेकर पहनने, सोने, उठने-बैठने आदि. आज हम बात करेंगे प्रेग्नेंसी के दौरान बिल्लियों से क्यों दूरी बनानी चाहिए? प्रेग्नेंसी 9 महीने का लंबा सफर होता है. इस दौरान कई तरह की बातें कही और सुनी जाती है. अगर आप कैट लवर है तो आपने भी कुछ इस तरह की बातें सुनी होगी कि प्रेग्नेंसी के दौरान बिल्लियों को अपने पास नहीं आने देना चाहिए. अब सवाल यह उठता है कि बिल्ली और प्रेग्नेंसी के बीच क्या कनेक्शन है? 


दरअसल, एबीपी लाइव हिंदी ने 'मिथ vs फैक्ट्स' को लेकर एक सीरिज शुरू किया है. इस सीरिज के जरिए प्रेग्नेंसी को लेकर समाज में जितने भी मिथ है. जिसे लोग सच समझकर फॉलो करते हैं हम उनका लॉजिकल तरीके से जवाब देने की कोशिश करेंगे.  


'मिथ vs फैक्ट्स' सीरिज में हम ऐसे मुद्दों को उठाते हैं. उसके तह तक जाने की कोशिश करते हैं. जिससे अक्सर बोलचाल की भाषा में लोग इस्तेमाल करते हैं. जैसे हमारे समाज में प्रेग्नेंसी को लेकर कई सारी ऐसी बातें है जिसे डॉक्टर मिथ मानती है. इस Myth VS Truth सीरिज के जरिए ऐसी बातों को तथ्य के साथ हम आम जनता के साथ पेश करेंगे. ताकि आप दकियानूसी झूठी बातों के दलदल में न फंसे. 


Myths Vs Facts:  प्रेग्नेंसी के दौरान बिल्लियों को क्यों आसपास नहीं आने देना चाहिए?


Facts Check: कैट लवर के लिए एक गुड न्यूज है. अगर आपको भी प्रेग्नेंसी के दौरान बिल्लियों से दूरी बनाकर रखने के लिए कहा जाता है तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आप आराम से बिल्ली के साथ खेल सकते हैं लेकिन एक बात का खास ख्याल रखना है. रिसर्च में पता चला है कि बिल्लियों के संपर्क में आने से टोक्सोप्लाज़मोसिस (एक इंफेक्शन जो अजन्मे बच्चों को प्रभावित कर सकता है) लेकिन रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ऐसा कुछ नहीं है.


अगर आप अपनी गर्भावस्था से पहले टोक्सोप्लाज़मोसिस से संक्रमित थीं. तो गर्भ में पल रहा बच्चा पर इसका कोई असर नहीं होगा. क्योंकि आपकी इम्युनिटी उसको ये सबसे सुरक्षित रखेगा. हालांकि, अगर आप गर्भवती हैं तो आपको बिल्ली के कूड़े से बचना चाहिए क्योंकि टोक्सोप्लाज़मोसिस का कारण बनने वाला पारासाइट्स बिल्ली के मल में रहता है. यह भी कहा जाता है कि आवारा बिल्लियों से बचें.


अपने कूड़े के डिब्बे को नियमित रूप से बदलें. अपनी बिल्लियों को घर के अंदर रखें और गर्भवती होने पर नई बिल्लियों न घर में आने दे. अगर आप बगीचे की देखभाल करते हैं. तो ऊपरी मिट्टी या रेत में काम करते समय दस्ताने जरूर पहनें. क्योंकि यह बिल्ली के मल से गंदा हो सकता है. अगर आप भूल जाते हैं और बिना दस्ताने के अपने बगीचे की देखभाल करते हैं. तो अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड के लिए पानी और साबुन से धोएं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


Myths Vs Facts: मिट्टी लगाने से ठीक हो जाती है चोट? ऐसा करने वालों के लिए बड़े काम की है ये खबर