किन लोगों को लगाना चाहिए हेयर सीरम...क्या होते हैं इसके फायदे, आपको पता होनी चाहिए बालों की सेहत से जुड़ी ये बात
Benefits Of Hair Serum: कब और किन लोगों को हेयर सीरम यूज करना चाहिए ... क्या हेयर सीरम हेयर ऑइल को रिप्लेस कर सकता है? ऐसे सभी सवालों के जवाब, जो हेयर सीरम के बारे में आपको पता होने चाहिए...
How To Use Hair Serum: हेयर सीरम एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे लेकर अक्सर ये कंफ्यूजन बना रहता है कि इसका उपयोग कैसे करना चाहिए, किन लोगों को इसका उपयोग करना चाहिए और किस समय पर इसे यूज करना सबसे सही होता है. सर्दियों के मौसम में हेयर संबंधी समस्याएं कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में अक्सर ब्यूटीशियन से लोग ये सवाल करते हैं कि बालों की देखभाल के लिए सर्दियों में हेयर सीरम का यूज कैसा रहेगा? अगर आप भी इस तरह के किसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यहां हेयर सीरम के यूज और हेयर केयर से जुड़ी जरूरी बातें बताई जा रही हैं...
जो हेयर सीरम लगाते हैं क्या उन्हें हेयर ऑइल नहीं लगाना चाहिए?
हेयर सीरम और हेयर ऑइल एकदम अलग चीजें हैं और दोनों एक-दूसरे का रिप्लेसमेंट बिल्कुल नहीं हैं. क्योंकि हेयर सीरम हेयर स्टाइलिंग से संबंधित प्रोडक्ट है, जो बालों को स्टाइलिंग से होने वाले डैमेज से बचाने के साथ ही नरिशमेंट देने का काम भी करता है. ये बालों में इंस्टेंट शाइन ऐड करता है ताकि बाल हेयर स्टाइलिंग के दौरान अधिक शाइनी नजर आएं. जबकि हेयर ऑइल बालों को ओवरऑल ग्रोथ के लिए जरूरी होता है.
किन्हें यूज करना चाहिए हेयर सीरम?
हेयर सीरम का यूज हर कोई कर सकता है. बस आपको पता होना चाहिए कि आपके बालों की जरूरत के हिसाब से कौन-सा हेयर सीरम बेहतर रहेगा. इसे समझने के लिए आप अपनी ब्यूटीशियन से मदद ले सकते हैं. क्योंकि ड्राई हेयर के लिए मॉइश्चराइजिंग सीरम आता है और तो ऑइली हेयर के लिए अलग-अलग तरह के नरिशिंग सीरम.
हेयर सीरम कब लाना चाहिए?
हेयर सीरम का यूज हमेशा साफ बालों में करना चाहिए. शैंपू के बाद जब आपके बाल सूख जाएं तो हेयर स्टाइल करने से पहले आप हेयर सीरम का यूज कर सकते हैं.
हेयर सीरम लगाने के फायदे क्या हैं?
हेयर सीरम आपके बालों को पोषण देने के साथ ही हेयर शाइन इंप्रूव करता है, बालों की इलास्टिसिटी बढ़ाता है, डैमेज कंट्रोल करता है, बालों को सॉफ्ट बनाता है, साथ ही हेयर स्टाइलिंग के कारण बालों को होने वाले नुकसान को भी कम करता है.
क्या हेयर सीरम हर दिन लगा सकते हैं?
अपने बालों की जरूरत के हिसाब से आपने सही हेयर सीरम चुना है तो आप इसे हर दिन अप्लाई कर सकते हैं. क्योंकि हेयर सीरम अपने पीछे किसी तरह कोटिंग या लेयर नहीं छोड़ता है. बल्कि ये न्यूट्रिएंट्स से भरा एक लिक्विड होता है जो बालों को जरूरी पोषण देने का काम करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: जानना चाहते हैं क्यों दोमुहें हो जाते हैं आपके बाल? तीसरे नंबर का कारण कर देगा हैरान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )