दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके लिए पेशाब को रोक पाना बहुत मुश्किल टास्क होता है. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन कुछ लोग पेशाब को कंट्रोल न कर पाने की वजह से कपड़े तक गीले कर देते हैं. बच्चों में बिस्तर गीला करने की आदत कॉमन है. लेकिन जब यही काम बड़े करते हैं तो उन्हें शर्मिंदगी का एहसास होता है. जर्नल ऑफ मिड-लाइफ हेल्थ में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, महिलाओं में ये परेशानी 8-45 प्रतिशत से ज्यादा है. एक्सपर्ट का मानना है कि पेशाब को कंट्रोल करने के लिए जिम्मेदार मांसपेशियों में ज्यादा खिंचाव या कमजोरी की वजह से ऐसा होता है. 


क्यों नहीं रोक पाते पेशाब?


डॉक्टरों का कहना है कि जब किसी का मूत्राशय कमजोर होता है तो उसे बार-बार इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. एक सामान्य व्यक्ति दिन में लगभग 4-5 बार टॉयलेट जाता है, लेकिन कमजोर मूत्राशय वाले लोग दिन में कई बार टॉयलेट जाते हैं. आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में, जिनकी वजह से पेशाब को रोकने में कठिनाई महसूस होती है.


क्या हैं कारण?


1. प्रेग्नेंसी: प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला की पेल्विक मसल्स बहुत ज्यादा खिंचती हैं. जब पेल्विक की मांसपेशियां ठीक से मदद नहीं कर पाती तो मूत्राशय शिथिल हो सकता है. इसकी वजह से सिस्टोसेल नाम की समस्या पैदा हो सकती है. सिस्टोसिल एक तरह की बीमारी है, जो महिलाओं को प्रभावित करती है. इसके अलावा, मूत्रमार्ग के आसपास की मांसपेशियां भी प्रभावित हो जाती हैं. 


2. मोटापा या ज्यादा वजन: अगर आपका वजन ज्यादा है या मोटापे से पीड़ित हैं तो शरीर का एक्सट्रा वेट एब्डोमिनल प्रेशर को बढ़ा सकता है. जिसके प्रभाव से मूत्राशय पर दबाव भी बढ़ सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि एब्डोमिनल वेट पेल्विक फ्लोर को कमजोर कर सकता है, जिसकी वजह से पेशाब को रोकना मुश्किल हो जाता है. 


3. कब्ज: अगर आप कब्ज से पीड़ित हैं तो पेशाब को रोक पाना आपके लिए मुश्किल साबित हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि आपके कोलोन में बड़ी मात्रा में मौजूद मल, मूत्राशय पर दबाव डाल सकता है और इसे उतना नहीं भरने देता, जितना कि भरना चाहिए. 


4. ज्यादा भार उठाना: हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ज्यादा एक्सरसाइज और भार उठाने जैसा हैवी वर्कआउट करने से भी आपका मूत्राशय कमजोर हो सकता है और आपके लिए पेशाब को रोकना मुश्किल हो सकता है.


5. पीरियड्स: पीरियड्स आने से पहले आपका यूटरस अपनी लाइनिंग को बढ़ाता है और एग इंप्‍लांटेशन करने की वजह से सूज जाता है. यूटरस में होने वाला ये बदलाव मूत्राशय पर दबाव पैदा कर सकता है.


ये भी पढ़ें: कहीं आप ज्यादा उंगलियां तो नहीं चटकाते? हो जाएं अलर्ट...वरना इन बीमारियों का बढ़ सकता खतरा