Hair On Women's Chin: महिलाओं के चेहरे पर बाल आना एक आम समस्या है. हालांकि कुछ महिलाओं के चेहरे पर बाल बहुत आधिक आते हैं, जो इनके लिए परेशानी की वजह बन जाते हैं. क्योंकि चेहरे पर आने वाले बाल पूरे चेहरे का लुक खराब कर देते हैं. कुछ महिलाओं के माथे पर अधिक बाल होते हैं तो कुछ को अपर लिप पर अधिक ग्रोथ की समस्या होती है. जबकि कुछ महिलाओं के पूरे बियर्ड एरिया में ही अधिक बाल आते हैं. और कुछ महिलाओं को ठुड्डी यानी चिन पर अधिक बाल आने की समस्या होती है.
इस आर्टिकल में ऐसी ही महिलाओं की समस्या और समाधान के बारे में बात की जा रही है, जिनकी ठोड़ी पर अधिक बाल आने की समस्या होती है...
महिलाओं की ठोड़ी पर बाल आने के मुख्य कारण
जिन महिलाओं की ठोड़ी पर बाल अधिक आते हैं या कम बाल आते हैं लेकिन उनकी ग्रोथ अधिक होती तो इसके कुछ मुख्य कारण होते हैं. इन महिलाओं के शरीर में अन्य महिलाओं की तुलना में कुछ हॉर्मोन्स अधिक होते हैं और कुछ बीमारियां भी पल रही हो सकती हैं, जिनके बारे में जांच के बाद ही पता चल सकता है. यहां ऐसे ही लक्षणों के बारे में जानें...
- एंड्रोजेन हॉर्मोन का बढ़ जाना. यह एक मेल हॉर्मोन होता है और पुरुषों में दाड़ी, मूछ इत्यादि की ग्रोथ करता है. महिलाओं में इसका स्तर कम होता है लेकिन जिन महिलाओं के शरीर में यह बढ़ जाता है, उन्हें ठुड्डी सहित चेहरे के अलग-अलग भागों में अधिक हेयर ग्रोथ होने की समस्या हो सकती है.
- पीसीओएस की समस्या में महिलाओं की ओवरी में छोटी गांठ बन जाती है. ये गांठ एक या एक से अधिक हो सकती हैं. इस कारण हॉर्मोनल बदलाव के साथ ही कई अन्य समस्याएं भी होती हैं और ठुड्डी पर बाल उगना भी इनमें से एक है.
- कुशिंग सिंड्रोम: हर 50 हजार लोगों में से किसी एक व्यक्ति को होता है, कुशिंग सिंड्रोम. लेकिन पुरुषों की तुलना में यह सिंड्रोम महिलाओं में अधिक होता है. इस सिंड्रोम में कॉर्टिसोल हॉर्मोन का स्तर बढ़ जाता है. यह ऐसा हॉर्मोन है, जो निराशा और उदासी को बढ़ाता है. कुशिंग सिंड्रोम के दौरान शरीर में फैट बढ़ सकता है, हड्डियां और मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं, शरीर पर बाल अधिक आने लगते हैं.
- वेट लॉस और वेट गेन: अगर आपने बहुत जल्दी बहुत अधिक वजन घटाया है या आपका वजन अचानक से बहुत अधिक बढ़ गया है तो इन दोनों ही स्थितियों में आपको अपनी ठुड्डी पर अधिक बाल दिख सकते हैं या फिर आपके चेहरे पर अधिक बाल नजर आने की समस्या हो सकती है.
- कुछ दवाओं का सेवन: कैंसर और मिर्गी के इलाज के दौरान ली जाने वाली कुछ दवाओं के सेवन से भी आपको चेहरे पर हेयर ग्रोथ की समस्या हो सकती है. कई बार कुछ लंबी बीमारियों या सर्जरी इत्यादि के कारण दवाओं का अधिक सेवन करने से भी चेहरे पर बाल की समस्या हो सकती है.
समाधान
यहां बताई गई सभी वजहों का एक ही समाधान है कि आप समय पर अपनी डॉक्टर से कंसल्ट करें. खासतौर पर गाइनी को दिखाएं, वे आपकी समस्या के आधार पर आपको दवाएं और थेरपी सजेस्ट करेंगी. साथ ही आप बेसन और दही से बने घरेलू फेस पैक का उपयोग करें, इससे भी आपको लाभ मिलेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानी
यह भी पढ़ें: गर्मी में इन कारणों से होता है गले में दर्द, इन फूड्स को खाने से मिलेगा आराम