सर्दियों में काफी ज्यादा फ्लू का खतरा बढ़ जाता है, इस मौसम में फ्लू काफी तेजी से बढ़ता है. इस सर्द हवा में अचानक छींकने, नाक बहने या इससे भी बदतर स्थिति हो जाती हैं. ऐसा लगता है जैसे सर्दी और फ्लू के कीटाणु सर्दियों के मौसम की पहली बौछार के साथ ही आ जाते हैं. फिर भी कीटाणु साल भर मौजूद रहते हैं.  जब बाहर ठंड होती है तो लोगों को सर्दी, फ्लू और अब कोविड-19 क्यों अधिक होता है? साइंटिस्टों ने सर्दियों में हमें अधिक सांस से संबंधित बीमारियां होने का खतरा होता है. ठंडी हवा नाक में होने वाली इम्युनिटी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाती है.


'द जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी' में पब्लिश साल 2022 के रिसर्च के मुताबिक नाक के अंदर के तापमान को 9 डिग्री फ़ारेनहाइट (5 डिग्री सेल्सियस) तक कम करने से नाक में मौजूद अरबों सहायक बैक्टीरिया से लड़ने वाली कोशिकाओं और वायरस में से लगभग 50% मर जाते हैं.


किन वायरस से होता है सर्दी-जुकाम


1. राइनोवायरस 


अमेरिकन लंग एसोसिएशन के अनुसार, सर्दी-जुकाम के करीब 40% मामले तो सिर्फ राइनोवायरस (rhinovirus) के कारण ही होते हैं. जिसे कॉमन कोल्ड या सर्दी-जुकाम कहा जाता है.


2. कोरोना वायरस


साल 2019-20 में आई कोविड 19 की महामारी से पहले भी कोरोना मौजूद था. इसके कई प्रकार यानी स्ट्रेन हैं. कोरोना महामारी इसका एक नया स्ट्रेन था. इसकी वजह से भी सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं होती हैं.WHO के अनुसार, कभी-कभी इनमें कॉमन कोल्ड के लक्षण नजर आते हैं लेकिन गंभीर मामलों में सर्व एक्यूट रेस्पायरेटरी सिंड्रोम (SARS) मतलब लंग्स और सांस लेने की समस्या बन जाते हैं. इसके एक प्रकार को SARS-CoV 2 कहा जाता है, जो कोविड 19 का कारण था.


3. एडीनो वायरस 


एडीनो वायरस भी 50 से ज्यादा तरह के होते हैं. इसकी वजह से सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं होती हैं लेकिन कई बार गंभीर मामलों में निमोनिया या लंग इंफेक्शन भी हो सकता है. इससे कंजेक्टिवाइटिस या पिंक आई भी हो सकता है. इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.


यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे


4. RSV


आरएसवी से होने कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम के लक्षण कॉमन होते हैं लेकिन कई बार ये गंभीर भी बन सकता है. इसलिए कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ज्यादातर बार ये खुद ही ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर ज्यादा दिनों तक बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.