फ्रेंड की लिपबाम से काम चला रहे हैं तो संभलकर, ये लिप्स पर करता है बुरा असर
ऑफिस, स्कूल-कॉलेज में ऐसा कहते कई बार सुना होगा कि मैं अपना लिप्सटिक या लिप बॉम भूल गई हूं. क्या तुम्हारा लिप बॉम इस्तेमाल कर सकती हूं.
ऑफिस, स्कूल-कॉलेज में ऐसा कहते कई बार सुना होगा कि मैं अपना लिप्सटिक या लिप बॉम भूल गई हूं. क्या तुम्हारा ले सकती हूं. यह बेहद आम बात है. अकस्र दो सहेलियां आपस में क्रीम, लिप्स्टिक, लिप बॉम, लिप ग्लॉस एक-दूसरे का इस्तेमाल करती ही हैं. ऐसा करना क्या ठीक है? अगर आप भी अपनी दोस्त के साथ लिप बॉम शेयर करते हैं तो आज से ही बंद कर दें क्योंकि ऐसा करना एकदम गलत है. यह आपकी स्किन से जुड़ी बीमारी का कारण बन सकता है. गर्मी हो या सर्दी होठ फटते ही हैं. बदलते मौसम में हर इंसान को अपनी त्वचा के साथ होंठ का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है. लेकिन इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप किसी दूसरे का लिप बॉम, लिपस्टिक या लिप ग्लॉस इस्तेमाल करें.
अगर आप किसी दूसरे के लिप बॉम इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो दो तरीके से करें
होंठों पर ब्लड वेसेल्स होते हैं उसे बैक्टीरिया अपना शिकार बना लेते हैं. इसलिए आप पतली झिल्ली पर जो कुछ भी लगाते हैं वह ब्लड के जरिए आप शरीर के अंदर चला जाता है. जिसमें बैक्टीरिया होते हैं.
भले ही आपकी दोस्त कई दिनों पहले आपके लिप्स्टिक का इस्तेमाल किया हो लेकिन वायरस अगर एक बार आपके लिपस्टिक पर लग जाए तो काफी दिनों तक जिंदा रहता है. अगर उसे जुकाम हुआ है तो पूरे आसार हैं कि उसको भी जुकाम हो जाएगा. क्योंकि वायरस जल्दी नहीं मरता है.
हर्पीस की शिकायत
लिप बाम शेयर करना इसलिए भी घातक होता है क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को होंठों पर हर्पीस की बीमारी है या कहीं कटा हुआ है या होंठ फटे हुए हैं तो पूरा चांसेस है कि जो व्यक्ति उसका लिपस्किट यूज करेगा उसे भी हो जाएगा. अगर किसी व्यक्ति ने आपके लिपस्टिक का यूज किया है तो आप उसके ऊपरी सतह को अच्छे से पोछकर तभी इस्तेमाल कीजिए.
मेकअप आर्टिस्ट का लिपस्टिक यूज कभी न करें
मेकअप आर्टिस्ट का लिपस्टिक भूल से भी यूज न करें. क्योंकि यह बात लाजमी है कि उन्होंने उसी लिपस्टिक से और 10 लोगों का मेकअप किया होगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: सावधान! इस फल में नींबू और नमक डालकर न खाएं, पेट में जाते ही बन जाता है जहर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )