आजकल की मॉर्डन मेडिकल साइंस में कई ऐसी बीमारी है जिसकी दवा आप एक बार खाएंगे तो आपकी बीमारी छूमंतर हो जाएगी. बिना समय गवाएं बीमारी ठीक करने वाली दवाओं को एंटीबायोटिक्स कहा जाता है. एंटीबायोटिक्स खाने से कुछ ही दिनों में बीमारियों, इंफेक्शन, किसी भी तरह का दर्द जल्दी ठीक हो जाता है. इन दवाओं को हल्के ही साइडइफेक्ट्स होते हैं. 


दवा खाते हैं तो ये काम बिल्कुल न करें


आज इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे कि जो एंटीबायोटिक्स या दूसरी दवा खाने के बाद शराब पीने से शरीर को क्या नुकसान होता है. आपको ऐसा लग सकता है कि आपने अगर दिन में शराब पी ली है तो रात में दवा खा सकते हैं. आप ऐसा करने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी न करें क्योंकि यह आपके हेल्थ के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.


एंटीबायोटिक्स लेते समय शराब से बचना चाहिए


कोई भी व्यक्ति अगर दिन में बीयर या वाइन पीता तो उसे रात के वक्त शराब बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए. कोलीन क्लेटन की एमडी कहती हैं, 'क्या मैं एंटीबायोटिक्स लेते समय शराब पी सकती हूँ? यह सवाल मुझे दिन में कई बार पूछा जाता है. लेकिन इसका जवाब इतना आसान नहीं है. दवा खाने के बाद शराब पीने से यह आपकी रिकवरी को स्लो कर देता है. सिर्फ इतना ही नहीं यह आपकी एनर्जी को भी कम करता है. इसलिए एंटीबायोटिक्स लेते समय शराब से बचना चाहिए. 


शराब पीने से सेहत पर होता है बुरा असर


शराब आपके स्वास्थ्य पर कई खतरनाक प्रभाव डालता है. यह लिवर, पाचन और दिल पर बहुत ज्यादा बुरा असर डालता है. बार-बार शराब पीने से इम्युनिटी कमजोर होती है. जिसके कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता है. अगर आप पहले ही बीमार है. तो शराब आपकी बीमारी को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है. इसलिए इससे दूर रहने में ही भलाई है. शराब पीने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है. साथ ही खराब नींद के शिकार भी हो सकते हैं. इन सब वजहों से आपकी रिकवरी स्लो हो सकती है. 


यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता हर साल 200 मिलियन से अधिक एंटीबायोटिक प्रिस्क्रिप्शन लिखते हैं. यानी हर 10 लोगों के लिए 6 प्रिस्क्रिप्शन. और वे कई तरह के एंटीबायोटिक्स लिखते हैं. हालांकि ये दवाएं हर बीमारी के लिए सही नहीं हैं, लेकिन ये कुछ संक्रमणों के इलाज के लिए असरदार है. 


शराब के बाद दवा लेने से यह सारी दिक्कतें हो सकती हैं


चक्कर आना.


चेहरे पर लालिमा आना.


सिरदर्द.


मतली और उल्टी.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : बारिश में फूड पॉइजनिंग के दौरान इन गलतियों से बचें, वरना बिगड़ सकती है सेहत