What is puberty: लड़कियों में पीरियड आने की उम्र 10 से 15 साल के बीच होती है, लेकिन आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत कम उम्र की बच्चियों को पीरियड्स (periods) आना शुरू हो जाता है, जिसमें 6-9 साल की बच्चियां भी शामिल होती हैं.


लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इतनी कम उम्र में बच्चों को पीरियड्स क्यों आ जाते हैं, इसका कारण (Period problem in children) क्या है और क्या यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बच्चों को 6 से 9 साल की उम्र में ही क्यों पीरियड्स हो रहे हैं और इसके कारण क्या हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर



क्या होता है प्यूबर्टी 


प्यूबर्टी एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें लड़के और लड़कियों के शरीर में बदलाव आने लगते हैं, उनके प्राइवेट पार्ट्स का डेवलपमेंट होने लगता है. लड़कियों में प्यूबर्टी की एज 8 से 13 साल और लड़कों में 9 से 14 साल के बीच में शुरू होती है. लड़कियों में आजकल समय से पहले प्यूबर्टी आने के मामले बढ़ रहे हैं, इसमें बच्चों में शारीरिक और भावनात्मक बदलाव होता है. बच्चियां अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी दिखने लगती हैं और शरीर में बदलाव के कारण तनाव भी बढ़ने लगता है. 


बच्चियों को कम उम्र में क्यों हो रही प्यूबर्टी 


जब एक्सपर्ट से बच्चियों में जल्दी प्यूबर्टी होने के कारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले लड़कियों में शारीरिक बदलाव के पहले संकेत दिखने के 18 से 3 साल के बाद पीरियड्स आते थे, लेकिन अब लड़कियों को तीन से चार महीने के अंदर ही पीरियड शुरू हो रहे हैं.


इसके पीछे का कारण नाक और मुंह के जरिए कीटनाशकों का शरीर में जाना, मोटापा, मोबाइल, टीवी का ज्यादा इस्तेमाल और जेनेटिक डिसऑर्डर हो सकता है. इतना ही नहीं आजकल बच्चों के खाने में प्रोसेस्ड फूड, जंक फूड, और कोल्ड ड्रिंक्स ज्यादा होता है, इनमें कुछ ऐसे केमिकल और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो हार्मोनल को इंबैलेंस कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर


कम उम्र में पीरियड्स आने के कारण


हार्मोनल बदलाव: बच्चों के शरीर में हार्मोनल बदलाव जल्दी हो रहे हैं, जिससे पीरियड्स जल्दी शुरू हो जाते हैं.


खानपान: आजकल के खाने में कई तरह के केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं.


पर्यावरण: प्रदूषण और बदलती लाइफस्टाइल भी इस स्थिति का एक बड़ा कारण हैं.


वजन बढ़ना: बच्चों का वजन तेजी से बढ़ने से भी हार्मोनल बदलाव जल्दी हो सकते हैं. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक