Health Tips in Hindi: देशभर में शीतलहर का प्रकोप है. भारी ठंड ने लोगों को घरों में छिपे रहने के लिए मजबूर कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खराब इम्यूनिटी भी लोगों को ज्यादा ठंड लगने का कारण हो सकती है. हालांकि इसके पीछे हमारी खराब लाइफस्टाइल और पौष्टिक आहार का न मिल पाना भी शामिल हो सकता है. जिसके चलते हमारी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है.


एक्पर्ट का मानना है कि कमजोर इम्यूनिटी के चलते हमारे शरीर में ठंड को सहन करने की क्षमता कम हो जाती है जिसके चलते हमें ठंड में जुकाम या खांसी लगती है. इस दौरान हमारे शरीर में दर्द की समस्या, बार-बार छींक आना जैसी समस्या रहने लगती है. यह ठंड लगने के कारण होती है. इतना ही नहीं, इससे सिर में दर्द की समस्या और साइनस जैसी बीमारी भी होने का खतरा बना रहता है.


Stealth Omicron: 'स्टील्थ ओमिक्रोन' की गिरफ्त में पूरा यूरोप, मेडिकल जांच में चकमा दे रहा वायरस


ठंड लगने से आपको गले में दर्द की समस्या हो सकती है जिससे बचाव के लिए आप गर्म पानी का सेवन कर सकते हैं. पानी में थोड़ा नमक जरूर डाल लें जो कि गले के दर्द, खराश और खांसी को कम कर सकता है. इसके अलावा ठंड में बाहर निकलने पर आपको सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है. इसके लिए आप गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करें.


Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन से बचने के लिए इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं होगी दिक्कत


सर्दी लगने से आपके चेस्ट में दर्द होना भी एक प्रमुख वजह हो सकता. इससे बचाव के लिए आप स्टीम का सहारा ले सकते हैं. जिससे रक्तचाप ठीक हो जाती है. इसके अलावा सर्दी लगने से आपके जोड़ों में दर्द की समस्या बन सकती है. जिससे बचाव के लिए आप गर्म तेल की मालिश करें और लहसुन का सेवन करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.