Research On Covid: साइंटिस्ट लगातार कोविड वायरस के शरीर पर इफेक्ट को लेकर रिसर्च कर रहे हैं. हालिया रिसर्च में कुछ ऐसे नए फैक्ट सामने आए हैं, जिनसे बचना बेहद जरूरी है. दरअसल कोविड के साथ इन बीमारियों का कॉन्बिनेशन घातक हो सकता है. रिसर्चर्स का कहना है कि यदि इन 3 बीमारियों के साथ कोविड-19 हो जाए तो मौत होने की आशंका अधिक है.


3.47 लाख लोगों पर हुई रिसर्च


जर्नल बायोलॉजी मेथड एंड प्रोटोकॉल्स में ये रिपोर्ट छपी है. रिसर्च में सामने आया कि डिमेंशिया, न्यूरोडीजेनरेटिव डिजीज और गंभीर डिसएबिलिटी होने पर यदि कोविड भी साथ में हो जाए तो इसमें मौत होने की संभावना अधिक है. यह सभी बीमारी उन लोगों में अधिक देखने को मिली, जिनका लाइफ क्वालिटी बहुत खराब थी. 


तीनों बीमारियों को समझ लेते हैं


डिमेंशिया एक दिमागी रोग है. इसमें पीड़ित व्यक्ति को याद नहीं रहता और ना ही डिसीजन पावर उसके अंदर रह जाती है.


न्यूरोडीजेनरेटिव डिजीज बॉडी के बैलेंस, चलने फिरने, सांस लेने, हार्ट के फंक्शन सभी को प्रभावित करती है.


सीरियस डिसएबिलिटी में वे लोग शामिल होते हैं जिन्हें दौरे पड़ने, सेरेब्रल पाल्सी, स्कोलियोसिस जैसी समस्याएं होती हैं.


डॉक्टर को दिखाते रहे


एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि खांसी, जुकाम, गला खराब, बुखार, निमोनिया जैसे लक्षण आ रहे हैं तो तुरंत कोविड जांच कराएं. कोविड का इंफेक्शन गंभीर है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. देश में कोविड का खतरा कम हुआ है, लेकिन टला नहीं है. देश में हर दिन करीब 4 हजार केस सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें :


Study on Diabetes: रिसर्च के दौरान ही 3921 पार्टिसिपेंट्स की हो गई मौत, डाइबिटीज को लेकर यह चौकाने वाला खुलासा


Protein: ये प्रोटीन नहीं पच रहा तो गेहूं की रोटी भी बिगाड़ देगी सेहत, फिर खाएं क्या