By: ABP News Bureau | Updated at : 03 May 2017 10:16 AM (IST)
नई दिल्लीः मिस्र की रहने वाली इमान अहमद का इलाज कुछ महीनों से मुंबई के सैफी अस्पताल में चल रहा था लेकिन अब इमान का इलाज अबू धाबी में होगा. हाल ही में इस बात को कन्फर्म किया गया है. इमान को अबू धाबी के बुर्जिल हॉस्पिटल में गुरूवार को शाम 6 से 7 बजे शिफ्ट किया जाएगा.
इमान दुनिया की सबसे वजनी महिला 500 किलो की थीं लेकिन सैफी हॉस्पिटल में 11 फरवरी से बैट्रियाटिक सर्जरी के बाद इमान ने 176 किलो वजन कम किया.
इमान के ट्रीटमेंट के लिए वीपीएस हेल्थकेयर के 15 प्रोफेशनल्स इमान के ट्रैवल की योजना पर काम कर रहे हैं. इस प्लान में विमान चिकित्सक, मल्टी डिसिप्लिनरी कंसल्टेंट, मेडिकल स्टाफ, प्रोफेशनल्स, सपोर्टिंग स्टाफ शामिल होंगे.
सैफी हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हुजाइफा का कहना है कि हमें वीपीएस हेल्थकेयर से लेटर मिल चुका है कि इमान ही हालत स्टेबल है और वे मुंबई से अबू धाबी प्लाइट से जाने के लिए फिट है. आपको बता दें, यहां इमान का इलाज मुफ्त किया जा रहा था.
डॉक्टर्स कर रहे हैं माफी की मांग- इमान अहमद का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने उसकी बहन शाइमा सलीम से माफी की मांग की है. शाइमा ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने उसकी बहन का इस्तेमाल केवल प्रचार के लिए किया. इसके साथ ही इमान की बहन ने यह भी कहा कि उसका वजन कम होने के बारे में झूठे दावे किए.
संबंधित खबरें- सबसे वजनी महिला' इमान की बहन से माफी पर अड़े डॉक्टर्स, इलाज को बताया था 'दिखावा' सबसे वजनी महिला ईमान की बहन का आरोप, 'नहीं हुआ वज़न कम, डॉक्टर्स ने दिया धोखा' इमान की सर्जरी हुई सक्सेसफुल, 100 kgs और कर सकती है वजन कम! दुनिया की सबसे वज़नी महिला को दी जा रही है लिक्विेड डायट! दुनिया की सबसे वजनी महिला अब मुंबई में डॉक्टरों की देखरेख में घटाएगी वजन! सर्जरी के लिए मिस्र से भारत आएगी 500 किलो वजन वाली महिला दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिला एमन ने 25 साल बाद देखी सूरज की किरण! 500 किलो की मिस्र की एमन पतला होने मुंबई पहुंची
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Year Ender 2024: इस साल इन विशेष अवसरों पर रहा ग्रहण का साया
Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी पर 2 दुर्लभ योग, वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए करें ये उपाय
डिस्लेक्सिया की बीमारी से पीड़ित हैं सनी देओल, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका
सोने का तरीका भी बताता है कि आपके पास पैसा होगा या नहीं, कितने कामयाब होंगे आप!
Myths Vs Facts: पीरियड के दौरान दही खाने से मेंसुरेशन फ्लो पर पड़ता है असर? जानें क्या है पूरा सच
दिल्ली में 3220 नए वकीलों को 10 लाख का टर्म इंश्योरेंस देने का फैसला, सीएम आतिशी ने किया ऐलान
सिख परिवार में पैदा हुए इस लड़के ने एक्टिंग के जुनून में कटवा दिए थे बाल, फिर परिवार ने दे डाली थी ये सजा
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कोच गौतम गंभीर की वापसी पर आ गया बहुत बड़ा अपडेट?
क्यों होती है फूड एलर्जी, क्यों किसी खाने से शरीर में शुरू हो जाती है दिक्कतें