मुंबई: घाटकोपर स्टेशन परिसर के भीतर स्थित एक क्लिनिक में 26 वर्षीय महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.गुड़िया अबरार शेख उपनगरीय ट्रेन में अपने पति के साथ टिटवाला से कुर्ला जा रही थी जब उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके तुरंत बाद ही वह घाटकोपर के प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरी जहां ‘वन रुपी क्लिनिक’ के डॉक्टरों ने उसकी मदद की.


क्लिनिक के डॉ राहुल घुले ने बताया कि महिला ने क्लिनिक में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका वजन 2.5 किलोग्राम है. आगे के इलाज के लिए उसे नजदीक के राजावाड़ी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.


‘वन रुपी क्लिनिक’ मध्य रेलवे उपनगरीय अनुभाग के चयनित स्टेशनों पर आपातकालीन सहायता मुहैया करवाने के लिए खोले गए हैं.