नई दिल्लीः मिशिगन महिला मादालिन पारकर आजकल खूब चर्चा में है. हो भी क्यों ना आखिर मादालिन पारकर का मेंटल हेल्थ से जुड़ा एक ट्वीट वायरल हो रहा है.


पारकर ने अपने ट्वीट में लि‍खा था कि अधिकत्तर लोग डिप्रेशन का शिकार होते हैं और आज भी अपनी मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को इग्नोर करते हैं. पारकर डिप्रेशन और एंजाइटी की मरीज हैं. इस तरह का ट्वीट कर पारकर ने लोगों को मेंटल हेल्थ को लेकर एक अलग सोच पैदा करने की कोशिश की है.


दरअसल, मादालिन पारकर ने मेंटल हेल्थ ठीक ना हो होने के कारण दो दिन की छुट्टी ली थी और अपनी मेंटल हेल्थ को ध्यान देने का दावा किया था. इस ट्वीट पर लगभग 15,000 से अधिक लोगों ने रिट्विट किया.


 





माडेलन के मेंटल हेल्थ के लिए ली गई छुट्टी पर उनका कंपनी के CEO बेन कोंगलेटन ने फीडबैक देते हुए कहा कि वो बहुत शुक्रगुजार है कि वह ऐसे मेल करती है. यह उन्हें याद दिलाता है कि मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना कितना जरुरी है और ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं है. उन्होंने ये भी लिखा कि आमतौर पर सिक लीव का मतलब सिर्फ दूसरी बीमारियों से ही जोड़ा जाता है. आपने मेंटल हेल्थ से इसे जोड़कर काफी साहस दिखाया है. बेन ने यहां तक कहा कि माडेलन सबके लिए एक अच्छा उदाहरण पेश कर रहीं हैं.


भारत जैसे देशों में आज भी दिमाग से जुड़ी समस्याओं को अक्सर छुपाया जाता है और लोग डॉक्टर के पास जाने से कतराते है. जहां हर जगह मेंटल हेल्थ को एक अलग ढंग से देखा जाता है वहीं इस महिला ने अपनी मेंटल हेल्थ को सोशल कर के लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किया.