महिलाएं हर छोटी- बड़ी चीजों का ख्याल रखती हैं लेकिन वह अपनी सेहत पर कम ध्यान देती है.इसके कई कारण हो सकते हैं. कई बार महिलाएं ऑफिस, घर और बच्चा में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि शरीर में होने वाले बदलाव और बीमारी के लक्षणों को भी पूरी तरह से नजर अंदाज कर देती है. जिसके कारण आगे जाकर समस्या बढ़ जाती है. ब्रेन स्ट्रोक को स्ट्रोक या सेरेब्रोवास्कुलर भी कहा जाता है. सवाल यह उठता है कि किसी व्यक्ति को स्ट्रोक कब पड़ता है?
महिलाओं को स्ट्रोक पड़ने से पहले ऐसे दिखते हैं लक्षण
किसी व्यक्ति को स्ट्रोक तब पड़ता है जब शरीर के किसी अंग में ठीक ढंग से ब्लड नहीं पहुंच पाता है. या ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. स्ट्रोक पुरुष हो या महिला किसी को भी अचानक से पड़ सकता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को स्ट्रोक पड़ने के लक्षण अलग होते हैं. महिलाओं को स्ट्रोक पड़ने से शरीर पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं.
अचानक सुन्नता या कमजोरी होना
महिलाओं को अचानक से हाथ-पैर में कमजोरी या सुन्नता अनुभव हो रहा है तो यह स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं. इसे हल्के में न लें क्योंकि यह आगे जाकर गंभीर रूप ले सकती है. कई बार हाथ उठाने में दिक्कत होती है. तो वहीं कई बार चेहरे के आसपास यह दिक्कत शुरू होती है.
बोलने या समझने में दिक्कत
महिलाओं को स्ट्रोक पड़ने से पहले बात करने और समझने में दिक्कत होती है. यह लक्षण इतना आम होता है कि कई बार महिलाएं इसे मामूली समझकर इग्नोर कर देती हैं. लेकिन अगर आपको यह समस्या शुरू हो जाए तो तुरंत डॉक्टर से बात करना चाहिए.
सिर में तेज दर्द होना
अगर किसी महिला के सिर में तेज दर्द हो रहा है तो यह स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं. यह गंभीर रूप तब ले लेता है जब सिरदर्द काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इसे सहन करना बेहद मुश्किल हो जाता है.
चक्कर आना
चक्कर आना भी ब्रेन स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. इसके कारण काफी ज्यादा मुश्किलें बढ़ने लगती है.
ये भी पढ़ें: हर रोज सुबह खाली पेट खाते हैं अखरोट तो शरीर पर होता है कुछ ऐसा असर