लिपस्टिक लगाना हर एक महिला का शौक होता है. लिपस्टिक मेकअप का एक अहम हिस्सा है. किसी भी लड़की या महिला का मेकअप किट विभिन्न प्रकार के लिपस्टिक के बिना अधूरा है क्योंकि लिपस्टिक लगाने से होंठों की सुंदरता बढ़ जाती है. कई महिलाओं में तो लिपस्टिक लगाने से कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं लिपस्टिक आपके पर्सनैलिटी में ग्लैमर ऐड करने का भी काम करती है लेकिन क्या आपको पता है कि लिपस्टिक लगाने से होंठों पर दुष्प्रभाव पड़ता है. 


असल में आप जो लिपस्टिक लगा रहीं हैं वो विभिन्न प्रकार के कैमिकल्स जैसे लेड, क्रोमियम से बनी होती है. ये ना सिर्फ आपके होंठों की प्राकृतिक चमक और सुंदरता को प्रभावित करती है बल्कि आपके सेहत के लिए भी बहुत नुकसानदायक होती है. कई बार महिलाएं लिपस्टिक लगाकर कुछ खाती या पीती हैं जिसके साथ वो लिपस्टिक के कुछ पार्ट्स भी अंदर लेती हैं, इसलिए आपका ये जानना जरूरी है कि लिपस्टिक लगाने से क्या-क्या नुकसान हो सकता है. 


लिपस्टिक लगाने के नुकसान


लिपस्टिक में मौजूद हानिकारक कैमिकल्स होने की वजह से होंठ और आसपास की स्किन पर एलर्जी, जलन और झनझनाहट जैसी समस्या हो सकती है. इसके अलावा कई हानिकारक कैमिकल्स और मेटल्स तो ऐसे होते हैं जिनसे कैंसर होने का खतरा होता है. आइए लिपस्टिक लगाने के नुकसान के बारे में जानते हैं.


1. पेट में ट्यूमर और किजनी फेलियर का खतरा


2. ब्रेन के विकास पर बुरा असर


3. लिपस्टिक से कैंसर का खतरा 


4. नर्वस सिस्टम के लिए हानिकारक है लेड


5. शरीर में टॉक्सिन्स का जमाव बढ़ता है


6. स्किन के पोर्स हो जाते हैं बंद 


लिपस्टिक से होने वाले नुकसान से कैसे बचें? 


1. लिपस्टिक को होंठों पर लगाने से पहले उसपे पेट्रोलियम जेली लगा ले. इससे लिपस्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभाव को कम किया जा सकता है.


2. लिपस्टिक मेकअप प्रोडक्ट है इसे आप विशेष अवसरों पर ही लगाए, रोजाना इसके इस्तेमाल से बचें. 


3. लाइट शेड वाली लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें. 


4. लिपस्टिक खरीदते वक्त उसके इन्ग्रिडिएंट्स को जरूर पढ़ें. 


5. रात को सोने से पहले लिपस्टिक को छुटाकर ही सोएं. 


लिपस्टिक लगाने के फायदे


1. लिपस्टिक लगाने से आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है. 


2. लिपस्टिक में मौजूद SPF सूरज की किरणों के खिलाफ होंठों पर सुरक्षात्मक लेयर बनाने का काम करती है. 


3. लिपस्टिक आपकी मुस्कान को चमकदार और खूबसूरत बनाती है. 


4. लिपस्टिक लगाने से महिलाएं आत्मविश्वास और शक्तिशाली महसूस करती हैं. 


यह भी पढ़ें: इन सब्जियों को फ्रिज में रख कर आप दे रहे हैं फूड पॉइजिनिंग को न्योता, जाने फ्रिज में सब्जी रखने की जरूरी बातें