शादी के बाद हो या अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो आपकी दोस्त हमेशा आपसे एक सवाल करती होंगी. यह सवाल से हर किसी को एक बार जरूर गुजरना पड़ता ही हैं. दरअसल, आपने अपने फ्रेंड सर्कल में या कहीं और यह सुना होगा कि जब महिलाएं ब्लीडिंग होती है. कई लोगों को इस तरीके से महिलाओं के चरित्र पर शक करते हुए भी देखा गया है. क्योंकि यह धारणा बन गई है कि महिलाएं अगर ब्लीड नहीं करती तो इसका मतलब वह पहले किसी के साथ संबंध बना चुकी हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह कोई किसी महिला को नामपने का पैमाना नहीं है.  आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि क्या यह मिथ है या इसमें कुछ सच्चाई भी है?


हाइमन क्या होता है?


हाइमन त्वचा का एक पतला भाग होता है. जो अगर आपका हाइमन पहले ही टूट चुका है तो इसका मतलब आप वर्जिन नहीं है.


कैसे टूटता है हाइमन?


हाइमन कई कारणों से टूट सकता है, जैसे घुड़सवारी, खेलों में हिस्सा लेने से, टैम्पोन का इस्तेमाल करने से आदि. अगर किसी का हाइमन टूटा हुआ है तो इसका हमेशा यह मतलब नहीं है कि वह पहले रिलेशनशिप में रह चुका है. हो सकता है आपको पता भी ना चले कि आपका हाइमन टूट गया है.


क्या हाइमन टूटने पर दर्द होता है?


यह सिर्फ मिथ है कि हाइमन टूटने पर दर्द होता है. ऐसा कुछ नहीं होता है. 


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: ये 4 संकेत जो बताते हैं कि आपको अब 'ब्रेकअप' कर लेना चाहिए