Chest Lump in Periods : पीरियड्स के दौरान कुछ महिलाओं को सीने (Breast) में गांठ और दर्द की समस्या हो सकती है. वैसे तो यह दर्द और गांठ पीरियड्स की से शारीरिक और भावात्मक बदलावों की वजह से हो सकता है लेकिन कुछ मामलों में यह खतरनाक भी होता है. इसे अगर सही समय पर समझकर डॉक्टर से सलाह न ली जाए तो गंभीर हो सकता है. इसलिए सबसे पहले जानना जरूरी है कि पीरियड्स के दौरान ब्रेस्ट में या अलग-बगल गांठ क्यों होती है और यह कितना खतरनाक हो सकता है.
पीरियड्स के दौरान क्यों होती है सीने में गांठ
पीरियड्स के दौरान महिलाओं के ब्रेस्ट में गांठ (Breast me Ganth) हार्मोनल परिवर्तनों के कारण होती है. पीरियड्स (Periods) में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के लेवल में बदलाव होता है. यह बदलाव सीने की ग्रंथियों को प्रभावित करता है, जिससे सीने में गांठ हो सकती है.
पीरियड्स में ब्रेस्ट में गांठ और दर्द के कुछ सामान्य कारण
1. हार्मोनल परिवर्तन के चलते शरीर में लिक्विड रिटेनशन हो सकता है, जिससे ब्रेस्ट में सूजन, गांठ या दर्द महसूस हो सकता है.
2. प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS) के प्रमुख लक्षण में ब्रेस्ट टेंडरनेस और सूजन हो सकता है, जो पीरिय्डस से पहले या उस दौरान कई महिलाओं को प्रभावित कर सकता है.
3. फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट बदलाव के चलते भी पीरियड्स में कुछ महिलाओं को ब्रेस्ट के टिश्यू में सॉफ्ट गांठ महसूस हो सकता है.
4. हार्मोनल उतार-चढ़ाव लसीका सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे ब्रेस्ट में सूजन या गांठ या लिम्फ नोड्स टेंडरनेस हो सकता हैं.
कितनी खतरनाक है सीने में गांठ
सीने में गांठ खतरनाक हो सकती है. ये कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं, इसलिए, अगर सीने में गांठ महसूस होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. सीने में गांठ का इलाज हार्मोनल परिवर्तनों को कंट्रोल करने और गांठ को हटाने पर बेस्ड होता है. डॉक्टर हार्मोनल दवाएं या सर्जरी की सलाह दे सकते हैं. ज्यादा गंभीर स्थिति होने पर इसका समय पर इलाज भी शुरू कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा