Mehndi in Pregnancy : हमारे यहां हर तीज-त्योहार, शादी-ब्याह के मौके या किसी उत्सव पर महिलाएं मेंहदी लगाती हैं. यह उनके हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ कई तरह से फायदेमंद भी मानी जाती है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि प्रेगनेंट महिलाओं को मेंहदी नहीं लगानी चाहिए. यह उनके लिए हानिकारक हो सकती है. यही कारण है कि कई महिलाएं प्रेगनेंसी में मेंहदी लगाने से डरती हैं.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बेहद हैरान कर देने वाला दावा किया गया, जिसमें कहा गया कि प्रेगनेंसी (Pregnancy) में मेंहदी लगाने से गर्भ में पल रहे बच्चे के शरीर पर निशान पड़ सकते हैं. brilliantjokers नाम के अकाउंट से किए गए इस दावे के बाद से ही इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. लोग पूर रहे हैं कि क्या सचमुच गर्भावस्था में मेंहदी लगाने से बच्चे तक उसका इफेक्ट पहुंचता है. आइए डॉक्टर्स से जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है...
क्या प्रेगनेंसी में मेंहदी लगाने से बच्चे को नुकसान होता है
हेल्थ एक्सपर्ट्स और गायनाकोलॉजिस्ट्स से जब इस दावे को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. डॉक्टर्स का कहना है कि मेहंदी एक नेचुरल रंग है. यह सिर्फ त्वचा की सबसे बाहरी लेयर पर दाग या निशान लगाता है, शरीर के अंदर नहीं पहुंच पाता है. मेहंदी ब्लड स्ट्रीम में नहीं पहुंचता और ना ही नाल को पार करता है, इसलिए बच्चे की त्वचा पर निशान या उसकी ग्रोथ पर असर डालने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
क्या कहते हैं डॉक्टर्स
डॉक्टर्स का कहना है कि गर्भ में बच्चे की स्किन मेहंदी जैसे बाहरी फैक्टर्स के बिना ही बनती और ग्रोथ करती है. स्किन के कलर जेनेटिक फैक्टर्स और मेलेनिन प्रोडक्शन से तय होते हैं, न कि मां की स्किन पर लगाए गए किसी चीज से. मेंहदी सुरक्षित होती है, इसलिए इसे लेकर किसी तरह की चिंता करने की जूरूरत नहीं है और इस तरह की बातें पूरी तरह फेक हैं.
क्या प्रेगनेंसी में मेंहदी लगा सकते हैं
डॉक्टर्स का कहना है कि मेहंदी आमतौर पर नुकसान नहीं पहुंचाती हैं लेकिन प्रेगनेंसी (Mehndi in Pregnancy) में महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि पैरा-फेनिलिनेडियम (PPD) जैसे केमिकल एडिटिव्स वाली मेंहदी न लगाएं. सिंथेटिक मेहंदी लगाने से भी बचें. हमेशा नेचुरल मेहंदी का ही इस्तेमाल करें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.