Cesarean Delivery : सिजेरियन डिलीवरी में नेचुरल प्रॉसेस नहीं होती है. इसमें प्रेगनेंट महिला के पेट के निचले हिस्से और यूटरस पर कट लगाकर डॉक्टर बच्चे को बाहर निकालते हैं. पहले इसका फैसला इमरजेंसी की हालत में लिया जाता था लेकिन आजकल नॉर्मल हो गया है. इसे सी-सेक्शन डिलीवरी (C-Section Delivery) भी कहते हैं.


चूंकि इस डिलीवरी प्रक्रिया में महिला को पेट और यूटरस पर टांके लगाए जाते हैं, इसलिए इसकी हर जानकारी होना बेहद जरूरी है. अगर आपका डॉक्टर डिलीवरी से ठीक पहले सिजेरियन के लिए बोल रहा है तो उनसे कुछ जरूर सवाल जरूर पूछें.




1. डिलीवरी का सबसे सेफ तरीका क्या है




प्रेगनेंट महिला की डिलीवरी नॉर्मल या सिजेरियन तरीके से की जाती है. ऐसे में डॉक्टर से पूछें कि कौन सी प्रॉसेस आपके और बच्चे के लिए सेफ होगा. अगर आपको पहले से किसी तरह की बीमारी है, जैसे शुगर या ब्लड प्रेशर से जुड़ी तो डिलीवरी के खतरों को भी जरूर जानें. 




2. ड‍िलीवरी से जुड़े स्ट्रेस कैसे कम करें




डिलीवरी से पहले स्ट्रेस मैनेज करना बेहद जरूरी होती है. इसके लिए डायाफ्राम‍िक ब्रीदिंग की मदद ली जाती है. इसे पेट से सांस लेना या बेली ब्रीद‍िंग भी कहते हैं. ये डायाफ़्राम को एक्टिव करती है और लंग्स की कैपसिटी बढ़ाती है. सिजेरियन डिलीवरी से पहले डॉक्टर से इसे लेकर जरूर सवाल करने चाहिए.


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर




3. डिलीवरी से पहले के लक्षण कैसे होते हैं




अगर आपकी सिजेरियन डिलीवरी होने वाली है तो डॉक्टर से डिलीवरी के लक्षणों की जानकारी लें और पूछे की अस्पताल कब जाना है. आमतौर पर कॉन्‍ट्रैक्‍शन, वॉटर ब्रेकेज या अन्य लक्षण महसूस होने पर तुरंत अस्पताल जाना चाहिए. लेबर के लक्षणों का पहचानना बेहद जरूरी होता है, ताकि सही समय पर अस्पताल पहुंच सकें. डॉक्टर से इसके बारें में जरूर पूछें.




4. घर पर वॉटर ब्रेक होने पर क्‍या करना सही रहेगा




डिलीवरी से पहले डॉक्टर से ये भी जाने कि अगर घर पर वॉटर ब्रेक होता है, क्या करना चाहिए. इस कंडीशन में ज्यादातर पैनिक होने से बचना चाहिए. तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इसकी पहले से जानकारी होने पर किसी क्रिटिकल कंडीशन से बच सकती हैं.


यह भी पढ़ें : बच्चों की मेंटल हेल्थ पर सोशल मीडिया का क्या पड़ता है असर? जानें इस्तेमाल पर क्यों बैन लगा रहे हैं कई देश




5. क्या ड‍िलीवरी के समय कोई रिस्क हो सकता है




डिलीवरी के दौरान कई तरह के रिस्क हो सकते हैं, जो आपकी सेहत और केयर पर निर्भर करते हैं. पहले से अगर किसी तरह की बीमारी है तो दिक्कतें बढ़ भी सकती हैं. ऐसे में डॉक्टर से डिलीवरी के खतरों के बारें में जानकारी जरूर लें.




डिलीवरी से पहले डॉक्टर से ये सवाल भी जरूर पूछें 




1. क्या सिजेरियन की जरूरत है




2. क्या कोई अन्य विकल्प नहीं हैं




3. सिजेरियन के क्या रिस्क हो सकते हैं.




4. क्या मेरी हेल्थ के लिए सिजेरियन सही है.




5. क्या मेरे बच्चे के लिए सिजेरियन सेफ है.




6. सिजेरियन के बाद मेरी रिकवरी कैसी होगी.




7. क्या सिजेरियन के बाद सेक्सुअल लाइफ पर कोई प्रभाव पड़ेगा.




8. सिजेरियन के बाद किस तरह की देखभाल की जरूरत होगी.




Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक