Vaginal Health Issues: 'वजाइना' से जुड़ीं इन 5 दिक्कतों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, तुरंत करें डॉक्टर का रुख
Vaginal Health: आइए आपको बताते हैं कि वेजाइनल हेल्थ के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किस स्थिति में डॉक्टर के पास जाना जरूरी है.
Women Vaginal Health: महिलाओं को अपनी बाकी हेल्थ प्रॉब्लम्स के साथ-साथ वेजाइनल हेल्थ पर भी खासतौर से ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि इससे जुड़ी छोटी दिखने वाली दिक्कत भी गंभीर समस्या का रूप ले सकती है. वजाइना में किसी भी तरह की परेशानी का अनुभव होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना ही सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा. इससे जुड़ी समस्याओं की वजह से कई बार महिलाएं तनाव और चिंता से पीड़ित हो जाती हैं. इनसे बचने के लिए आपको वजाइना की अलग-अलग प्रॉब्लम्स को लेकर अलर्ट रहना होगा और समय रहते लक्षणों की पहचान करनी होगी. आइए आपको बताते हैं कि वेजाइनल हेल्थ के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किस स्थिति में डॉक्टर के पास जाना जरूरी है.
1. वेजाइनल स्मैल
योनि की स्वच्छता को बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. कई बार खराब स्वच्छता की वजह से इसमें स्मैल आने लगती है. हालांकि अगर स्वच्छता बनाए रखने के बावजूद स्मैल की समस्या पैदा रहो रही है, तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुंरत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. वेजाइनल हाइजीन को बनाए रखने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं.
2. वेजाइनल इरिटेशन
अगर आप वजाइना में ज्यादा खुजली, जलन और इरिटेशन महसूस कर रही हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें. क्योंकि खुजली और जलन इन्फेक्शन की वजह से हो सकता है. अगर आपको यह दिक्कतें हो रही हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर रहेगा.
3. वुल्वोवैजिनाइटिस
वेजाइनल हाइजीन के प्रति लापरवाही बरतें जाने पर वुल्वोवैजिनाइटिस की समस्या पैदा होती है. इस परेशानी से अलग-अलग उम्र की लड़कियां और महिलाएं प्रभावित होती हैं. वुल्वोवैजिनाइटिस मुख्य रूप से योनि में मल के कीटाणुओं के प्रवेश की वजह से होता है. इसके लक्षणों में- बेचैनी, खुजली और इरेगुलर वेजाइनल डिस्चार्ज भी शामिल हैं.
4. जलन होना
वैसे तो कई बार योनि में जलन होना नॉर्मल बात होती है. लेकिन ज्यादातर महिलाएं इसे बार-बार अनुभव करती हैं. ये कई बार डिहाइड्रेशन की वजह से हो सकता है. हालांकि बैक्टीरियल इन्फेक्शन, यीस्ट इन्फेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (एसटीआई) जैसी स्थितियों के कारण भी ये हो सकता है. इसे कभी-कभी अनुभव करना सामान्य बात है. लेकिन अगर आपको बार-बार ये परेशानी हो रही है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
5. डिस्चार्ज की क्वालिटी और रंग में बदलाव
अगर आपका डिस्चार्ज व्हाइट या ऑफ-व्हाइट कलर का होता है तो यह नॉर्मल बात है. लेकिन अगर डिस्चार्ज का रंग गहरा पीला, हरा या भूरा होता है तो ये गंभीर परेशानी का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति का अनुभव करने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Milia Home Remedy: चेहरे पर उभर जाते हैं सफेद दाने! खूबसूरती पर लगाते हैं ग्रहण, जाने इन्हें हटाने के 8 उपाय
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )