Uterus Infection :  क्या आपके पेट में दर्द और ऐंठन बनी रहती है, पीरियड्स में असहनीय दर्द होता है, बदबूदार वजाइनल डिस्चार्ज हो रहा है. अगर हां, तो सावधान हो जाइए. यह बच्चेदानी में इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं. दरअसल, गर्भाशय यानी बच्चेदानी (Uterus) महिलाओं के शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है.


मां बनने के लिए इसका हेल्दी होना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि एग्स और स्पर्म के फर्टिलाइज होने के बाद भ्रूण यूट्रस यानी बच्चेदानी में ही विकसित होता है. हालांकि, कुछ वजहों से बच्चेदानी से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो कती हैं. इनमें से एक इंफेक्शन भी है, जो आजकल तेजी से बढ़ रही है. इसके पीछे कई बार महिलाओं की कुछ गलतियां ही होती हैं. कहीं आप भी तो इन समस्याओं को इग्नोर नहीं कर रही हैं. यहां जानिए...




बच्चेदानी में इंफेक्शन होना कितना खतरनाक 




महिलाओं की वजाइना (Vagina) से बैक्टीरिया उसके गर्भाशय तक पहुंच जाते हैं. जिसकी वजह से पेल्विक एरिया में सूजन आ जाती है. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह गंभीर बन सकता है. बच्चेदानी में इंफेक्शन होने पर महिलाओं को शरीर में कई तरह के लक्षण (Uterine Infection Symptoms) नजर आते हैं. सही समय पर इन्हें पहचानकर इंफेक्शन फैलने से रोक सकती हैं. हालांकि, कुछ महिलाएं इन्हें इ्ग्नोर करती हैं, जो खतरनाक हो सकता है.


यह भी पढ़ें : भारत में हर घंटे सांप के काटने से जाती है 6 लोगों की जान, अब सरकार ने उठाया ये कदम




बच्चेदानी में इंफेक्शन का कारण हैं ये गलतियां




1. साफ-सफाई न रखना




बच्चेदानी की साफ-सफाई का ध्यान न रखना सबसे बड़ी गलती मानी जाती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट्स को नियमित रूप से साफ नहीं करती हैं, तो इससे बैक्टीरिया और अन्य इंफेक्शन हो सकता है, जो यूट्र्स में इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं.




2. अनियमित तौर पर पीरियड्स आना




अनियमित तरह से पीरिय्डस आना भी बच्चेदानी में इंफेक्शन का कारण बन सकता है. ऐसा होना शरीर में हार्मोनल असंतुलन की वजह से हो सकता है. इसे इग्नोर करने की बजाय डॉक्टर के पास जाकर सही ट्रीटमेंट करवाना चाहिए.




3. शारीरिक संबंध बनाने में लापरवाही




फिजिकल रिलेशन बनाते समय लापरवाही की वजह से भी बच्चेदानी में इंफेक्शन हो सकता है. इससे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, जो बच्चेदानी में इंफेक्शन का कारण हो सकता है.




4. सही समय पर जांच न करवाना




सेहत की जांच में लापरवाही एक ऐसी गलती है, जो बच्चेदानी में इंफेक्शन का कारण बन सकती है. अगर आप नियमित रूप से हेल्थ चेकअप नहीं कराती हैं तो इससे आपको बच्चेदानी में इंफेक्शन का पता नहीं चल पाएगा, जो आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.


यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक




बच्चेदानी में इंफेक्शन के लक्षण




पेट में दर्द और ऐंठन




वजाइना से असामान्य डिस्चार्ज




वजाइना में जलन और खुजली




शरीर का ज्यादा तापमान या बुखार




थकान और कमजोरी




बच्चेदानी में इंफेक्शन का इलाज




1. डॉक्टर एंटीबायोटिक्स और एंटिफंगल दवाएं दे सकते हैं.




2. पेन किलर या एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं दे सकते हैं.




3. आराम करने की सलाह डॉक्टर दे सकते हैं.




4. हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल से बच्चेदानी के इंफेक्शनसे बच सकती हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें