Pregnancy Stretch Marks Cream : प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. इनमें से कुछ बदलाव ऐसे हैं, जिनके निशान सालों साल तक रहते हैं. इन्हीं मेंसे एक है स्ट्रेच मार्क्स. प्रेगनेंसी में बेबी बंप, पेट के निचले हिस्से, कूल्हों, जांघों और ब्रेस्ट पर बनने वाले निशान या लकीरों को स्ट्रेच मार्क (Pregnancy Stretch Marks) कहते हैं. अगर इन पर सही समय पर ध्यान दिया जाए तो इनसे बचा जा सकता है. इसके लिए स्ट्रेच मार्क रिमूवल क्रीम भी आती हैं. जिसे लेकर कई महिलाओं के मन में सवाल होते हैं कि बेबी बंप पर इन क्रीम को लगाना चाहिए या नहीं. आइए जान लेते हैं सही जवाब...
प्रेगनेंसी में स्ट्रेच मार्क क्यों और किसे ज्यादा आते हैं
गायनोकॉलोजिस्ट्स के अनुसार, प्रेगनेंसी में जैसे-जैसे बच्चे की ग्रोथ होती है, मां का पेट भी बढ़ता जाता है. पेट बढ़ने से त्वचा की ऊपरी और निचली परत में खिंचाव आता है. जिससे कोलेजन फट जाता है और स्ट्रेच मार्क्स बन जाता है. मतलब स्ट्रेच मार्क्स घाव के निशान होते हैं, जो स्किन के जल्दी फैलने, सिंकुड़ने का कारण बन सकते हैं.
क्या स्ट्रेच मार्क हटाने के लिए बेबी बंप पर क्रीम लगाना चाहिए
1. बेबी बंप पर क्रीम लगाने से स्ट्रेच मार्क्स को रोकने में मदद मिल सकती है. हालांकि, इसके लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
2. प्रेगनेंसी के दौरान स्किन को ज्यादा मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है. बेबी बंप पर क्रीम लगाने से इसमें मदद मिलती है, जिससे स्ट्रेच मार्क रोकने में हेल्प मिल सकती है.
3. बेबी बंप पर क्रीम लगाने से स्किन फ्लैक्सिबल होती है और स्ट्रेच मार्क नहीं आते हैं.
4. बेबी बंप पर क्रीम लगाने से स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
क्या बेबी बंप पर क्रीम लगाने के साइड इफेक्ट्स भी हैं
1. कुछ क्रीम में ऐसे तत्व हो सकते हैं, जो त्वचा में जलन या खुजली पैदा कर सकते हैं.
2. कुछ महिलाओं को क्रीम में मौजूद तत्वों से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा पर दाने, खुजली या लालिमा हो सकती है.
3. कुछ क्रीम में मौजूद केमिकल्स या अन्य चीजें स्किन का रंग बदल सकता है. इससे त्वचा का रंग गहरा या हल्का हो सकता है.
4. कई क्रीम ऐसे भी हैं, जिनमें मौजूद केमिकल्स प्रेगनेंसी में दिक्कतें भी पैदा कर सकते हैं, इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
5. कई बार क्रीम लगाने से बेबी बंप में दर्द भी महसूस हो सकता है.
बेबी बंप पर क्रीम लगाने को लेकर सावधानियां
बेबी बंप पर क्रीम लगाने के लिए यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं:
1. गर्भावस्था के दौरान त्वचा की जरूरतें अलग होती हैं, इसलिए उसी क्रीम को चुनें जो इसके लिए खासतौर पर बनाई गई है. कोशिश करें कि डॉक्टर की सलाह पर क्रीम चुनें.
2. बेबी बंप पर क्रीम दिन में कम से कम दो बार लगाएं.
3. बेबी बंप पर क्रीम लगाने के लिए अच्छी तरह से मालिश करना जरूरी है, इससे त्वचा क्रीम को अवशोषित करती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे